टीम इंडिया (Team India): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की इस सीरीज में अभी तक 3 मैच खेले जा रहे है जबकि अंतिम दो मैच बाकी है. 3 मैचों के बाद अभी ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है.
टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जायेगा. जिसके लिए टीम इंडिया पिछले दो दिनों से मेलबर्न में पसीना बहा रही थी लेकिन अब खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करने से मना कर दिया है.
खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने से मना करने के बाद अब ये अटकलें लगायी जा रही है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के बीच लड़ाई हो सकती है जिसकी वजह से खिलाड़ियों ने बगावत दिखाने के लिए ये तरीका अपनाया है.
Team India के प्रैक्टिस न करने के पीछे का कारण?
आपको बता दें कि, टीम इंडिया पिछले दो दिनों से मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान काफी पसीना बहा रही थी लेकिन अब वो अगले दिन प्रैक्टिस नहीं करेगी. दरअसल खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे जिसकी वजह से उनको एक दिन का ब्रेक दिया गया था ताकि खिलाड़ी रिकवर कर सकें. टीम इंडिया ने मेलबर्न पहुंचते ही अभ्यास शुरू कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें 1 दिन का आराम दिया गया है.
रोहित शर्मा के लगी चोट
टीम इंडिया को प्रैक्टिस के दौरान दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान बांये पैर में गेंद लग गयी थी जिसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की थी और वो आइस पैक लगाकर बैठे हुए थे और उन्होंने फिजियो के साथ काफी टाइम भी बिताया था. हालाँकि उनकी ये चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. वो अगले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिख सकते है.
राहुल भी हुए चोटिल
वहीँ प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को भी चोट लगी थी. राहुल को प्रैक्टिस के दौरान उनकी उंगली में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने भी काफी समय फिजियो के साथ बिताया था, लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है जिसकी वजह से वो मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते है.
Also Read: भगवान करें किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा, मेलबर्न टेस्ट से पहले कोच गंभीर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़