Tilak Varma and Indu Barma: इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और नेपाल महिला क्रिकेट टीम की कप्तान इंदु बर्मा की एक साथ तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दोनों की तस्वीरों को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सारा माजरा, क्या सही में यह दोनों दिग्गज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

बता दें कि एशिया कप 2025 में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने काफी दमदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबले में 69 रनों की पारी खेल तिलक ने टीम इंडिया को 9वीं बार एशिया कप का चैंपियन बनाया। तिलक ने काफी मुश्किल परिस्थिति में रन बनाकर इंडिया को जीत दिलाई।
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी वायवाही हो रही है और इसी कड़ी में अब उनकी तस्वीर नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तान हिंदू बर्मा के साथ वायरल हो रही है, जो कि पूरी तरह से फेक है।
फेक तस्वीर हो रही है वायरल
दरअसल, तिलक वर्मा (Tilak Varma) और इंदु बर्मा (Indu Barma) दोनों के नाम में काफी समानताएं हैं, जिस वजह से लोग दोनों को एक दूसरे से जोड़ने में लग गए हैं। इस समय सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह भी एआई जेनरेटेड है, जिसे तिलक और इंदु की तस्वीर को एडिट करके बनाया गया है। मालूम हो कि कुछ फैंस जानबूझकर दोनों के एडिट बना रहे हैं और दोनों को एक-दूसरे से डेट करने की उम्मीद कर रहे हैं।
I had a dream where Tilak Varma dating Nepal captain Indu Barma. 😭🤩❤️
God, Make it happen 🫶#INDvPAK #Cricket #Nepal 🇮🇳🇳🇵@InduBarma @TilakV9 pic.twitter.com/yqmwVSeeAA— Sarita Yadav (@sarita_yaduvan) September 29, 2025
6 साल का है एज डिफरेंस
बताते चलें कि इस समय तिलक वर्मा (Tilak Varma) की उम्र 22 साल और इंदु बर्मा की उम्र 28 साल है। तिलक का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था। वहीं इंदु 29 सितंबर 1997 को नेपाल में जन्मी थी। तिलक वर्मा जहां एक बेहतरीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। वहीं इंदु टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ ही साथ तेज गेंदबाजी भी करती हैं।
कुछ ऐसा है दोनों का करियर
तिलक वर्मा (Tilak Varma) के करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 32 टी20 और चार वनडे मुकाबले खेले हैं। इन 32 टी20 मैचों में उन्होंने 962 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 53.44 और स्ट्राइक रेट 149.14 का रहा है। उन्होंने दो शतक और चार अर्थशतक जड़े हैं। वहीं बात करें वनडे की तो चार पारियों में उन्होंने 22.66 की औसत और 57.4 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं। इसमें उनका बेस्ट स्कोर 52 रन का है। टी20 क्रिकेट में छह पारियों में तिलक ने तीन विकेट भी चटकाए हैं।
इंदु की बात करें तो उन्होंने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 924 रन बनाए हैं। उनका औसत 17.11 और स्ट्राइक रेट 81.85 का है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 55 रनों का है। इस दौरान इंदु ने 40 बल्लेबाजों को पवेलियन भी पहुंचाया है।