Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्या वाकई विराट कोहली घमंडी हैं? रहाणे ने दिया अप्रत्याशित जवाब, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

क्या वाकई Virat Kohli घमंडी हैं? रहाणे ने दिया अप्रत्याशित जवाब, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी के सभी कायल हैं लेकिन बार उनके व्यवहार पर सवाल खड़े हो जाते हैं। कई बार कोहली पर घमंडी होने का आरोप लगाया है। कई साथी खिलाड़ियों ने कोहली को लेकर सफलता मिलने के बाद बदल जाने की बात भी कही है। हालांकि, अब अजिंक्य रहाणे ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी कोहली का बचाव किया है।

अजिंक्या रहाणे का मानना ​​है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के सीखने और कभी हार न मानने के रवैये को कभी-कभी अहंकार समझ लिया जाता है, जो कि सही नहीं है।

विराट कोहली (Virat Kohli) को घमंडी कहने वालों पर अजिंक्य रहाणे का पलटवार

क्या वाकई Virat Kohli घमंडी हैं? रहाणे ने दिया अप्रत्याशित जवाब, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली (Virat Kohli) की मैच से पहले की दिनचर्या के बारे में जानकारी दी और उनकी तैयारियों में शामिल बारीकियों पर प्रकाश डाला। रहाणे ने विराट के साथ ड्रेसिंग रूम में कई साल बिताए हैं और दोनों ही टीम के नेतृत्व समूह का हिस्सा रहे हैं। वर्षों से विराट पर मैदान पर अहंकारी और अत्यधिक आक्रामक होने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, रहाणे का मानना ​​है कि यह खेल के प्रति उनका जुनून और दृढ़ संकल्प है।

क्रिकबज पर अजिंक्य रहाणे ने कहा,

“विराट कोहली के बारे में हम जितना भी बात करें, वह कभी कम नहीं पड़ता। लेकिन मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा है, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं। हम हर बार उनके जुनून और इरादे की बात करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जो बात सबसे अलग है, वह है उनका रवैया – सीखने का रवैया, कभी हार न मानने का रवैया। बाहर के लोग सोचते हैं कि विराट घमंडी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वह पूरी तरह से खेल में डूब जाते हैं।”

मैच से पहले साथियों से बातचीत नहीं करते विराट कोहली

अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर यह भी बताया कि वो मैच से पहले साथी खिलाड़ियों से बात करना बंद कर देते हैं और गाने सुनते हैं, ताकि वो अपने जोन में आ सकें। रहाणे ने कहा,

“मैंने उन्हें मैच से दो दिन पहले देखा था। वे बहुत सीमित बातचीत करते हैं—यहाँ तक कि अपने साथियों से भी—और यही आदत उन्हें खेल पर पूरी तरह केंद्रित रहने में मदद करती है। वे अक्सर अपने एयरपॉड्स लगाए रहते हैं या अपनी पसंद का संगीत सुनते हैं, ताकि बाहरी शोर से दूर रहकर पूरी तरह क्रिकेट में डूब सकें।”

“शुरुआत में टीम के कुछ खिलाड़ियों को यह समझने में समय लगा कि वे ऐसा क्यों करते हैं। लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि कम संवाद और एकांत में रहना ही उनका तरीका है, जिससे वे मानसिक रूप से खुद को मैच के लिए पूरी तरह तैयार करते हैं और अपने खेल पर पूरा ध्यान केंद्रित कर पाते हैं।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से से हुई और पहला मैच वडोदरा में खेला गया। इस मुकाबले में कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 93 रनों की पारी खेलकर भारत की 4 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।

कोहली का फॉर्म काफी जबरदस्त है और वो लिस्ट ए में लगातार सात फिफ्टी प्लस का स्कोर बना चुके हैं, जो उनकी दमदार फॉर्म को दर्शाता है। फैंस को उम्मीद होगी कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो वनडे में जरूर शतक लगाएं।

FAQs

विराट कोहली मौजूदा समय में किसके खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं?
न्यूजीलैंड
वडोदरा वनडे में विराट कोहली ने कितने रन बनाए?
93 रन

यह भी पढ़ें: कोहली को ड्रॉप कर गए जितेश शर्मा! IPL की ऑल टाइम XI में शामिल किए ये 11 सुपरस्टार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!