Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ईशान-सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बनाई चटनी, रायपुर में भारत की जबरदस्त जीत, सीरीज में हासिल की 2-0 की बढ़त

ईशान-सूर्यकुमार ने New Zealand के गेंदबाजों की बनाई चटनी, रायपुर में भारत की जबरदस्त जीत, सीरीज में हासिल की 2-0 की बढ़त

IND vs NZ 2nd T20I: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।

मुकाबले में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 20 ओवर में 208/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में ही 209/3 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पावरप्ले में की तूफानी शुरुआत

ईशान-सूर्यकुमार ने New Zealand के गेंदबाजों की बनाई चटनी, रायपुर में भारत की जबरदस्त जीत, सीरीज में हासिल की 2-0 की बढ़त

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पारी के फर्स्ट ओवर में ही गलत साबित होता नजर आया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेवोन कॉनवे ने निशाना बनाया और तीन चौके व एक छक्के की मदद से 18 रन जड़ दिए। पारी के दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने 7 रन दिए लेकिन तीसरे ओवर में फिर से अर्शदीप महंगे साबित हुए 18 रन लुटा दिए।

इस तरह न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए। इस साझेदारी को हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में तोड़ा और कॉनवे 9 गेंदों में 19 रन बनाकर पारी के चौथे ओवर में आउट हो गए। अगले ओवर में टिम साइफर्ट को वरुण चक्रवर्ती ने फंसाया और वह भी 13 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, पावरप्ले के अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड ने 19 रन बटोर लिए और इस तरह पहले 6 ओवर में 64/2 का स्कोर बनाया।

बीच के ओवरों में लड़खड़ाई न्यूजीलैंड, कप्तान सैंटनर ने आखिरी में दिखाया दम

पावरप्ले के बाद, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स ने रनों की गति को बरकरार रखने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा देर कामयाब नहीं हुए और न्यूजीलैंड को 98 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। फिलिप्स 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले डैरिल मिचेल भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 18 रन बनाकर चलते बने। रचिन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में दो चौके व चार छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए रन बनाना मुश्किल साबित हो रहा था और लग रहा था कि टीम शायद 180 तक ही जैसे-तैसे पहुंच पाएगी लेकिन कप्तान मिचेल सैंटनर ने मोर्चा संभाल लिया। सैंटनर ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आखिरी में कुछ बेहतरीन शॉट खेले और अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। सैंटनर के बल्ले से 27 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 47 रनों की नाबाद पारी आई। वहीं, जैक फॉलक्स ने भी 8 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उनके खाते में 2 विकेट आए।

ओपनर्स के फ्लॉप शो के बाद ईशान किशन का तूफानी अवतार

209 के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। ओपनर संजू सैमसन ने कैच ड्रॉप होने के कारण छक्के से खाता खोला लेकिन फिर पहले ही ओवर में 6 रन बनाकर आउट भी हो गए। पिछले मैच के हीरो अभिषेक शर्मा का भी जादू आज नहीं चला और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

यहां से मोर्चा ईशान किशन ने संभाला और उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से माहौल बना दिया। ईशान ने जमकर बड़े शॉट खेले और चौके-छक्कों की बारिश कर दी। ईशान ने महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर आगे भी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। इसी प्रयास में वो आउट भी हो गए लेकिन अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया। ईशान ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 122 रनों की पार्टनरशिप भी की।

सूर्यकुमार और शिवम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत की आसान जीत

ईशान किशन के आउट होने के बाद, न्यूजीलैंड (New Zealand) को लगा होगा कि वो वापसी कर लेगी लेकिन सूर्यकुमार यादव भी अपने पुराने रंग में नजर आए और उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका साथ देने आए शिवम दुबे ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पस्त कर दिया।

इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 81 रनों की अविजित साझेदारी की मदद से भारत ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जो कि टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम का सबसे तेज 200 प्लस का सफल चेज भी है। सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। वहीं, दुबे के बल्ले से 18 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी आई।

गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा कोई खास सफल नहीं रहा। हालांकि, मैट हेनरी, जैकब डफी और ईश सोढ़ी 1-1 विकेट लेने में जरूर कामयाब रहे।

FAQs

रायपुर में खेले गए टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को कितने विकेट से हराया?
7 विकेट
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत कितने से आगे है?
2-0

यह भी पढ़ें: ‘वो कप्तान बना तो हम वर्ल्ड कप जीत जाएंगे…’ भारत के पूर्व दिग्गज ने गिल को हटाकर रोहित को कप्तान बनाने की उठाई मांग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!