टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय इंग्लैड सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच के ठीक पहले यह खबर आई है कि, अभिषेक इस मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक शर्मा का एंकल ट्विस्ट हो गया है और इसी वजह से ये प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं।
कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स तो यह कह रहे हैं कि, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और अब मैनेजमेंट को इनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी सोच लेना चाहिए। इनके रिप्लेसमेंट के रूप में कुछ लोग ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सामने कर रहे हैं, मगर ये भारतीय टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।
Abhishek Sharma हो सकते हैं सीरीज से बाहर

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के हवाले से यह खबर आई है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज से ये बाहर हो सकते हैं। 24 जनवरी की शाम यह खबर आई थी कि, अभिषेक शर्मा की एड़ी अभ्यास के दौरान पूरी तरह से ट्विस्ट हो गई थी और इसके बाद इन्हें मेडिकल स्कैन के लिए भेजा गया है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनकी इंजरी से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी को साझा नहीं की गई है।
Injury concerns in India camp as Abhishek Sharma twisted his ankle while training ahead of the second #INDvENG T20I. pic.twitter.com/V8bmanynic
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 24, 2025
ये खिलाड़ी कर सकता है Abhishek Sharma को रिप्लेस
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अगर इंग्लैंड सीरीज से बाहर होते हैं तो फिर इनकी जगह पर जल्द से जल्द दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन का हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से इन्हें मौका दिया जा सकता है।
इस प्रकार के हैं अभिषेक के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 13 टी20 मैचों की 12 पारियों में 27.91 की औसत और 183.06 के खतरनाक औसत से एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – केएल राहुल कप्तान, पंत उपकप्तान, तो रोहित-कोहली नहीं होंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा, ये 18 खिलाड़ी जा सकते UK