Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज में भारत के एक बल्लेबाज की कमी महसूस होगी जोकि पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। आज हम उनकी एक ऐसी ODI पारी के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के की मदद से दोहरा शतक जड़ा था। आईए जानते हैं ईशान किशन की उस पारी के बारे में-

Ishan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक

Ishan Kishan

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में एक वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों को धूल चटाते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने उस मुकाबले में चौको और छक्कों की बरसात कर दी थी। ईशान ने उस मुकाबले में 24 चौको और 10 छक्कों की मदद से 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार पारियों खेली हैं। ईशान की इस पारी  उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था।

Advertisment
Advertisment

क्या था मैच का हाल

साल 2022 में खेले गए इस मुकबाले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ईशान के दोहरे शतक और विराट कोहली की 113 रनों की पारी की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 408 रनों का टारगेट बनाया। जिसके जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम महज 182 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Ishan Kishan

 एक साल से नहीं मिला मौका

बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। ईशान किशन ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ईशान ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अपन नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद से सेलेक्टर्स और कप्तान ने उन्हें घरेलू मुकाबले खेलने के लिए कहा था लेकिन किशन ने उसे नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद से उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….. भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने रणजी में भी मचाया कोहराम, 327 रन की ऐतिहासिक पारी खेल कोहली-रोहित को दिया मुंहतोड़ जवाब

Advertisment
Advertisment