Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाने में असफल रहे ईशान किशन मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) के सबसे बड़ी रेड बॉल क्रिकेट के टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी का प्रतिनिधित्व कर रहे है. दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंडिया बी के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज कुछ ही गेंदो का सामना करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया है.

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में जड़ा शतक

Ishan Kishan

Advertisment
Advertisment

अनंतपुर के मैदान पर जारी इंडिया बी और इंडिया सी (INDIA B VS INDIA C) के मुकाबले में इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले गेंदबाजी करते हुए इंडिया बी की टीम ने 97 रन के स्कोर अपने दो विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और बाबा इन्द्रजीत की पारी की मदद से इंडिया बी की टीम मौजूदा स्थिति में 2 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस दौरान इंडिया सी (INDIA C) के लिए खेलते हुए 121 गेंदों पर अपनी शतकीय पारी पूरी की. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के भी लगाए. ईशान किशन (Ishan Kishan) की इस ताबड़तोड़ पारी की मदद से इंडिया सी की टीम इस मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर मौजूद है.

Ishan Kishan

दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले से बाहर हुए थे ईशान

ईशान किशन (Ishan Kishan) दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में इंडिया डी की टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट के चलते उन्हें अपना नाम वापिस लेना पड़ा और जब सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के दूसरे राउंड के मुकाबले के लिए टीम का सेलेक्शन किया तो वो इंडिया सी के टीम स्क्वॉड में शामिल हुए.

Advertisment
Advertisment

अनंतपुर के मैदान पर जारी इंडिया बी (INDIA B)के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मुकाबले में विरोधी टीम से काफी आगे खड़ा कर दिया.

 

कानपुर टेस्ट में मिल सकता है कमबैक का मौका

बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अब तक सेलेक्शन कमेटी ने चेन्नई टेस्ट मैच के लिए ही 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. ऐसे में अगर सेलेक्शन कमेटी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फ्रेश रखने के लिहाज से रेस्ट देने का फैसला करती है तो सेलेक्शन कमेटी दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टेस्ट क्रिकेट में लगभग 1 साल के बाद कमबैक करने का मौका दे सकती है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी में 527 मिनट तक क्रीज पर टिके केएल राहुल, गेंदबाजों पर गुस्सा उतारते हुए खेल डाली इतनी बड़ी पारी