6,6,6,6,6,6,4,4,4.... वापसी मैच में ईशान किशन ने मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, बांग्लादेश सीरीज में गंभीर ने एंट्री की पक्की 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले लंबे समय से टीम से इंडिया से बाहर चल रहे थे और उन्हें खेलने के लिए मौका नहीं मिल रहा था. हालाँकि, इस खिलाड़ी ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अब हर किसी को मुँहतोड़ जवाब दिया है.

किशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था और उन्हें टीम में जगह भी नहीं मिल रही थी. ईशान पिछले कुछ समय से कोई क्रिकेट भी नहीं खेले थे क्योंकि भारत का इस समय घरेलू सीजन भी नहीं चल रहा था. आईपीएल 2024 के बाद से ही वे किसी भी मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे.

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan ने ठोका तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... वापसी मैच में ईशान किशन ने मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, बांग्लादेश सीरीज में गंभीर ने एंट्री की पक्की 2

दरअसल, किशन (Ishan Kishan) इस समय भारत में खेले जा रहे बूची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी घरेलू टीम झारखंड के कप्तान भी हैं. इस समय वे अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं और वापसी मैच में ही तूफानी शतक ठोककर तबाही मचा दी है.

किशन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतकीय पारी खेली और शानदार वापसी की. उन्होंने इस मैच में 107 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 10 छक्के निकले, जबकि उनका स्ट्राइक रेट लगभग 107 का रहा.

किशन ने टेस्ट फॉर्मेट में वनडे के अंदाज में शतक ठोक दिया है और अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. ऐसे में उन्हें अगर टीम इंडिया में अपनी जगह बनानी है तो इसी तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan ने आलोचकों को दिया करार जवाब

दरअसल, ईशान (Ishan Kishan) ने BCCI के निर्देश को नजरअंदाज किया था कर उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था बल्कि आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए थे. ऐसे में उनकी अनुशासनहीनता को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.

किशन को इस घटना के बाद काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था और फैंस भी उनकी आलोचना कर रहे थे. ईशान के ऊपर घरेलू क्रिकेट को महत्तव नहीं देने का आरोप लगा था लेकिन अब उन्होंने अपने शतक के दम पर हर किसी का मुँह बंद कर दिया है.

दलीप ट्रॉफी 2024 का हिस्सा हैं Ishan Kishan

अगर किशन की बात करें तो उन्हें दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भी चुना गया है और उन्हें टीम डी में रखा गया है. इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आयेंगे.

यह भी पढ़ें: अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, KL-पुजारा की वापसी, तो ईशान किशन को अंतिम मौका