भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल 2025 में सन राइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं और पहले मुकाबले के अलावा इस सीजन इनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। इसी वजह से अब इन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है। इस समय ये मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेल रहे हैं और इस मुकाबले में विकेट के पीछे कैच आउट हुए हैं और इनका आउट होना विवादित रहा है।
ईशान किशन (Ishan Kishan) के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्होंने इस मुकाबले के दौरान फिक्सिंग की है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इन्होंने खेल भावना का हनन किया है। कुछ लोग तो इनके खिलाफ बीसीसीआई से जांच की भी मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
क्या Ishan Kishan ने की मैच फिक्सिंग?

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो इनसे सभी को बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन ये जल्द ही विकेटकीपर के दस्तानों में कैद हो गए और इनकी टीम को एक और झटका लग गया था। ईशान किशन जिस गेंद में आउट हुए वो गेंद और बल्ले का कोई भी संपर्क नहीं था लेकिन इसके बावजूद अंपायर्स के द्वारा इन्हें आउट करार दिया गया। मजेदार बात यह है कि, अंपायर्स ने किसी भी खिलाड़ी के अपील किए बिना ही आउट दे दिया था और इसके बाद कहा जाने लगा कि, इस मैच में फिक्सिंग हुई है।
Match fixing at it’s peak🚨
– Bowler forgot the script
– Umpire remembered him by half signalling out
– Then, he remembered about the script
– He appealed and Ishan got out
– Ishan walked to Pavillion
– Hardik appreciated him for getting out#ishankishan— Pappu Plumber (@tappumessi) April 23, 2025
कमेंटेटर ने बताई पूरी सच्चाई
जब ईशान किशन (Ishan Kishan) आउट हुए तो रिप्ले देखने के बाद सभी समर्थक आश्चर्य में आ गए कि, आखिरकार इन्हें पता कैसे नहीं चला कि, गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ है। उस वक्त कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू ने कहा कि, कई मर्तबा ऐसा होता है जब बल्लेबाजों को यह लगता है कि, गेंद उनके बल्ले से टकराई है। चूंकि ईशान का फॉर्म बेहतर नहीं है और इसी वजह से ये रिव्यू लेने में हिचकिचाहट रख रहे थे और इन्होंने रिव्यू नहीं लिया है।
इसे भी पढ़ें – Hardik Pandya की ओछी हरकत, एक मिनट के मौन के दौरान खिलखिलाकर हँसते आए नज़र आए, वीडियो वायरल