Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग में मुंबई इंडियंस (MI) के ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बुचि बाबू टूर्नामेंट में भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ईशान किशन को टीम में मौका देने के बारे में सोच सकते हैं।
Ishan Kishan कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी
ईशान किशन ने हाल ही में टीम इंडिया सी की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम इंडिया सी ओर से खेलते हुए 126 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही उन्होंने इस पारी के दौरान 14 चौके और तीन छक्के लगाए। अगर आने वाले मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं, तो वें टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था।
KL Rahul का करियर खत्म कर सकते हैं Ishan Kishan
ईशान किशन एलएसजी के कप्तान केएल राहुल का करियर समाप्त कर सकते हैं। राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ भले ही टीम में जगह मिल गई है, लेकिन उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। अगर वें इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्रिकेट में फॉर्म खिलाड़ी की जगह तय करते हैं, इसलिए दोनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस करना चाहेंगे। और अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
टी20 टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं KL Rahul
केएल राहुल को भारतीय टीम के टी20 टीम से पहले ही बाहर किया जा चुका है। ऐसे में अगर वें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो घरेलू क्रिकेट में इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। ईशान की इस शतकीय पारी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा और उनपर भी ईशान को मौका देने का दबाव बनेगा। राहुल को बड़ी पारी खेल टीम को जीत दिलानी होगी तब ही उनकी जगह बनी रह सकती है।