ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) नवंबर 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। ईशान किशन को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से मौका नहीं मिला है। हालांकि, अब एक साल बाद ईशान किशन की किस्मत चमक सकती है और उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
क्योंकि, नवंबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिल सकता है। ईशान किशन ने टीम इंडिया में वासपी के लिए घरेलु क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया।
Ishan Kishan को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया भले ही अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। लेकिन सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो सकती है।
जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिलना तय माना जा रहा है। क्योंकि, ईशान किशन ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई मौका दे सकती है।
करीब 1 साल बाद हो सकती है वापसी
बता दें कि, ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 28 नवंबर 2023 को मुकाबला खेला था। उसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। लेकिन ईशान ने मानिसक थकान के चलते इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। जिसके चलते माना जा रहा है कि, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ईशान को मौका मिलता है तो करीब 1 साल बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी होगी।
पंत की जगह मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल रहें हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को घुटने में चोट लग गई है। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है।