Ishan Kishan: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) साल 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब खबरें आ रही हैं कि वह हमेशा के लिए टीम से बाहर हो होने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार वह भारत के पड़ोसी देश के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत को छोड़ किसी अन्य देश की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।
भारत छोड़ सकते हैं Ishan Kishan
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) जल्द ही इंडिया को हमेशा के लिए छोड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह भारत के पड़ोसी देश नेपाल की ओर से क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं। खबरों के अनुसार नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने ईशान किशन को कप्तान बनाने के साथ ही साथ भारी-भरकर रकम भी देने का ऑफर दिया है।
नेपाल को ज्वाइन कर सकते हैं ईशान किशन
बता दें कि बीसीसीआई ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर करने के साथ ही साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है, जिस वजह से उनके वापसी के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। इन्हीं सब चीजों के बीच आई खबर के अनुसार नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने ईशान को कप्तान बनाने के साथ ही साथ अच्छी खासी रकम देने का ऑफर दिया है।
खबरों की मानें तो अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) को जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया में मौके नहीं देती है तो वह नेपाल क्रिकेट टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर नेपाल क्रिकेट बॉर्ड ने या फिर ईशान ने इसका जिक्र नहीं किया है, जिस वजह से इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला था आखिरी मौका
बताते चलें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते दिखाई दिए थे। उन्होंने अपना अंतिम मैच गुवाहाटी में 28 नवंबर, 2023 को खेला था। उस मैच में उन्होंने खाता तक नहीं खोला था।