Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान किशन विश्वकप 2023 के बाद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए. ईशान किशन को न तो टी 20 विश्वकप में जगह मिली और न ही चैंपियंस ट्रॉफी में. ऐसे में ईशान किशन को लेकर कई तरह की खबरें निकल कर सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन जल्द ही किसी और देश के लिए मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ईशान को लेकर ऐसी खबरें क्यों चल रही है, और ईशान आखिर किस देश के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.

Ishan Kishan को मिल रहा ऑफर

Ishan Kishan

दरअसल ईशान किशन एक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, ईशान की बात करे तो ईशान का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया है. ऐसे में ईशान के पास अब केवल आईपीएल के मुकाबले ही बच गए हैं. इतना लंबा समय क्रिकेट से दूर रहने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ईशान कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि ईशान काउंटी क्रिकेट मुकाबले में खेल सकते हैं. इसको लेकर काउंटी क्रिकेट की दो बड़ी टीमों ने ईशान के साथ कॉन्टैक्ट को लेकर अपनी इच्छा भी जाहिर की है.

ससेक्स और सर्रे दे रहीं ऑफर

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक काउंटी क्रिकेट की दो टीमें ससेक्स और सर्रे की टीम ने ईशान ने कॉन्टैक्ट के लिए बात की है. साथ ही खबर ये भी है कि ईशान भी इन कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी उत्साहित है. और ऐसा माना जा रहा है कि ईशान भी इन कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हां कर सकते है. ईशान इसको लेकर जल्द ही कोई बड़ी जानकारी दे सकते हैं. ईशान का रिकॉर्ड भी अच्छा है ऐसे में वो इन मुकाबले में खेल सकते हैं.

Ishan Kishan के आंकड़े

बता दें ईशान किशन ने भारत के लिए कुल 27 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 42.40 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 933 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.19 का रहा है. वहीं टी20 में उन्होंने कुल 32 मुकाबले खेले है, इसमें उन्होंने 25.67 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 796 रन बनाए है.

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जायसवाल नए कप्तान कुलदीप यादव को उप-कप्तानी