ईशान किशन ने पूरी तरह भारत छोड़ने का बनाया मन, इस देश की जर्सी में खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2026 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से करोड़ों लोगों का दिल जीता है लेकिन वे मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया जा रहा है और लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में अब वे दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते हैं और भारत को छोड़ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर

ईशान किशन ने पूरी तरह भारत छोड़ने का बनाया मन, इस देश की जर्सी में खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2026 2

दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद से ही ईशान किशन के खराब दिन शुरू हो गए थे. इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया.

तो वहीं इसके बाद उन्हें BCCI ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया और उन्हें टीम इंडिया में भी नहीं चुना जा रहा है. किशन को भारत की टीम में लंबे समय से नहीं चुना जा रहा है और आने वाले समय में भी ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए ईशान अब भारत छोड़ सकते हैं.

आयरलैंड से खेल सकते हैं Ishan Kishan

बता दें कि आयरलैंड ऐसी टीम है, जिसने इससे पहले एक बार भारत के ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का ऑफर दिया था. यही नहीं उन्होंने संजू को कप्तान बनाने की बात भी कही थी.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अब जब ईशान (Ishan Kishan) को लगातार इग्नोर किया जा रहा है तो उन्हें भी आयरलैंड की तरफ से खेलने का ऑफर मिल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो किशन इस पर विचार कर सकते हैं और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत को छोड़कर आयरलैंड से खेलने का फैसला कर सकते हैं.

दलीप ट्रॉफी में Ishan Kishan ने लगाया शानदार शतक

ईशान (Ishan Kishan) को जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया तो वे घरेलू क्रिकेट खेलने लगे. इसी कड़ी में उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में सबसे पहले शतक लगाया और अब दलीप ट्रॉफी 2024 में भी उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक लगाया है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंडिया ‘सी’ के लिए खेलते हुए इंडिया ‘बी’ के खिलाफ शतक लगाया. किशन ने इस मैच में 126 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले. ये उनके पिछले 3 फर्स्ट क्लास मैचों में दूसरा शतक था.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: एक महीने बाद ही भारतीय हेड कोच की बोर्ड के सचिव ने की छुट्टी, अब ये विदेशी बनेगा टीम का नया मुख्य COACH