Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। वह टीम में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर कई खबरें आती रहती हैं। इसी बीच ईशान से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं।
Ishan Kishan ने किया एक्सीडेंट
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) साल 2016 में अंडर 19 में टीम के कप्तान थे। टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने नौ साल पहले अपने अंडर 19 के दौरान अपनी कार से एक महिला का एक्सीडेंट किया था। जिसके बाद यह बवाल मचा था। बता दें कि ईशान ने साल 2016 में पटना में अपनी कार से एक महिला और ऑटो का एक्सीडेंट किया था।
कार का संतुलन बिगड़ने के कारण कार ऑटो से जाकर टकरा गई थी, जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई भी हुई थी। हालांकि उस समय यह बात साफ नहीं कि कार कौन चला रहा था ईशान या उनके पिता। इस घटना के बाद पुलिस ईशान को स्टेशन कर गई। हालांकि, पुलिस ने थोड़ी देर बाद उन्हें छोड़ दिया था।
बीसीसीआई ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
टीम इंडिया के 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह अनुशानहीनता के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई ने ईशान की खेल के प्रति लापरवाही को देखते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है।
बता दें बीसीसीआई ने ईशान को टीम में वापसी के लिए रणजी खेलना का सुझाव दिया था लेकिन ईशान ने इसे गंभीरता ना लेते हुए, बीसीसीआई की इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद बीसीसीआई ने ईशान को टीम के लिए खेलने का मौका नहींं मिला है। ईशान ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए पिछले साल नवंबर 2023 में खेला था।