Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. ईशान किशन का बल्ला विजय हजारे में भी बोला, मात्र 33 गेंदों पर जड़ा शतक, ठोक डाले कुल इतने रन

6,6,6,6,6,6,6.... Ishan Kishan का बल्ला विजय हजारे में भी बोला, मात्र 33 गेंदों पर जड़ा शतक, ठोक डाले कुल इतने रन

Ishan Kishan’s Hundred In 33 Balls: भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है और आज पहला राउंड खेला जा रहा है। पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ पारियां देखने को मिली हैं और इसमें से एक झारखंड के कप्तान ईशान किशन के बल्ले से आई है। ईशान ने अपनी नियमित ओपनिंग पोजीशन को छोड़कर मध्यक्रम में बल्लेबाजी की और एक ऐसी पारी खेली, जिससे गेंदबाजों का हाल खराब हो गया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की फॉर्म को ईशान किशन (Ishan Kishan) ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिखाया और एक तूफानी शतक जड़ दिया। ईशान की पारी की हर तरफ वाहवाही हो रही है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) का कर्नाटक के खिलाफ तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6,6.... Ishan Kishan का बल्ला विजय हजारे में भी बोला, मात्र 33 गेंदों पर जड़ा शतक, ठोक डाले कुल इतने रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के इलीट ग्रुप में ग्रुप ए में शामिल झारखंड का पहले राउंड में मुकाबला कर्नाटक से हो रहा है। इस मैच में झारखंड को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसने अपने कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) की धुआंधार पारी की बदौलत 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया।

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शुरुआत से ही गेंदबाजों को निशाना बनाया और महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। इसके बाद, उन्होंने 33 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा कर लिया। यह उनके लिस्ट ए करियर का सातवां शतक रहा। उन्होंने आउट होने से पहले 39 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 14 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 320.51 का रहा।

भारत के लिए सबसे तेज लिस्ट ए शतक का रिकॉर्ड तोड़न से चूके ईशान किशन

कर्नाटक के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि उनके बल्ले से एक भारतीय के रूप में सबसे तेज लिस्ट ए का रिकॉर्ड टूट जाएगा, जो आज ही बिहार के कप्तान शकिबुल गनी ने बनाया है। गनी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 32 गेंदों पर शतक लगाकर लिस्ट ए में भारत के लिए सबसे तेज हंड्रेड का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ईशान के पास इसे तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वह चूक गए।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 33 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस तरह वो लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वैभव सूर्यवंशी हैं, उन्होंने भी आज ही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा किया। चलिए आपको हम उन 5 भारतीय के बारे में बताते हैं, जिन्होंने लिस्ट ए में सबसे तेज शतक बनाया है।

लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 भारतीय

क्रम खिलाड़ी गेंदें (Balls) मैच स्थान सीज़न
1 साकिबुल गनी 32 बिहार vs अरुणाचल प्रदेश रांची 2025–26
2 ईशान किशन 33 झारखंड vs कर्नाटक अहमदाबाद 2025–26
3 अनमोलप्रीत सिंह 35 पंजाब vs अरुणाचल प्रदेश अहमदाबाद 2024–25
4 वैभव सूर्यवंशी 36 बिहार vs अरुणाचल प्रदेश रांची 2025–26
5 यूसुफ पठान 40 बड़ौदा vs महाराष्ट्र अहमदाबाद 2009–10

झारखंड ने कर्नाटक को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य

अहमदाबाद में खेले जा रहे झारखंड बनाम कर्नाटक मुकाबले की बात करें तो इसमें झारखंड की टीम ने बल्लेबाजी में जोरदार प्रदर्शन किया है और 50 ओवर में 412/9 का स्कोर बनाया है। इसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) की धुआंधार शतकीय पारी के अलावा विराट सिंह का भी अहम योगदान है। विराट ने 68 गेंदों में 88 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर कुमार कुशाग्र के बल्ले से भी 47 गेंदों में 63 रन आए। ओपनर शिखर मोहन के बल्ले से भी 44 रन आए।

FAQs

ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में किस टीम के खिलाफ 33 गेंदों पर शतक जड़ा है?
कर्नाटक
ईशान किशन ने लिस्ट ए करियर में अभी तक कितने शतक जड़े हैं?
7

यह भी पढ़ें: एशेज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, RCB के जैकब बैथल को भी मिली जगह, आर्चर बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!