टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय भारतीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। अब इन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम की कप्तानी भी सौंपे जाएगी और सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही खुश नजर आए हैं। गिल के बारे में कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब लंबे समय तक स्क्वाड के साथ जोड़ा जाएगा।
लेकिन इसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर एक खबर और तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस खबर में यह कहा जा रहा है कि, इनकी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा एक बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
Shubman Gill की वजह से नहीं मिल रही इस खिलाड़ी को जगह
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ सालों से शुभमन गिल (Shubman Gill) को लगातार भारतीय टीम में मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन अब खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इनको मौके देने की वजह से एक प्रतिभावान खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। यह प्रतिभावान खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। ईशान किशन पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
ईशान के पिता हैं राजनेता
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ईशान किशन के पिता एक प्रसिद्ध राजनेता हैं। इनके पिता का नाम प्रणव पांडे हैं और ये अपने क्षेत्र के सम्मानित नेता हैं, वर्तमान में ये जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सक्रिय सदस्य हैं। कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे थे कि, इनके पिता के राजनीतिक संबंधों की वजह से ही इन्हें क्रिकेट में आने का मौका मिला था।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 2 टेस्ट मैचों में 78 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। जबकि टी20 की बात करें तो इन्होंने 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं।