Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। ईशान (Ishan Kishan) को अनुशासनहीनता के चलते टीम से बाहर किया गया था जब वें साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक टीम इंडिया को छोड़कर चले आए थे। इसके बाद तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने की बात को भी अनसुना कर दिया था।
Ishan Kishan की हो सकती है वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरान टीम इंडिया के पॉकेट साइज डाइनामाइट ईशान किशन की वापसी हो सकती है। ईशान किशन अगर दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टी20 टीम में उनकी वापसी हो सकती है और टी20 सीरीज में वें खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Shubman Gill और KL Rahul कर सकते हैं पारी की शुरुआत
टीम इंडिया केन उकप्तान शुभमन गिल और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल दोनों ही भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाप ओपनिंग कर सकते हैं। शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ, केएल राहुल का टी20 में ओपनिंग के तौर पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है, ऐसे में गंभीर उन्हें मौका दे सकते हैं। ऐसें में इन दोनों की टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं Guatam Gambhir
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिनमें हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने घरेलू और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। हर्षित राणा तेज गेंदबाज करते हैं और नीतीश कुमार रेड्डी एक शानदार ऑलराउंडर हैं। अगर इन्हें मौका मिलता है, तो यह शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करते हुए टीम में जगह पक्की कर सकते हैं।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11: शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन! रोहित-विराट को आराम, बुमराह कप्तान, केएल-अय्यर का कटा पत्ता