Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6..’, ईशान किशन ने रणजी को बनाया IPL, गेंदबाजों पर खूब बरसाए चौके-छक्के, 273 रन ठोककर मचाया भौकाल

Ishan Kishan made Ranji IPL, hit a lot of fours and sixes on the bowlers, created a stir by scoring 273 runs.

Ishan Kishan: इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को क्रिकेट के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में गिना जाता है। एक समय था जब उन्होंने अपनी आक्रामक शैली और शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में एक मजबूत जगह बना ली थी। लेकिन 2024 की शुरुआत में लिए गए एक विवादास्पद फैसले ने उनके करियर को मुश्किल मोड़ पर ला खड़ा किया।

हालांकि, अब ईशान किशन ने रणजी में धमाकेदार पारी खेलकर ये साबित कर दिया है कि उनका बल्ला अभी शांत नहीं हुआ है। उन्होंने एक ऐसा तूफानी दोहरा शतक जड़ा, जिसे देखकर दर्शकों को आईपीएल जैसी फायरवर्क वाली पारी की झलक मिली।

ईशान ने 273 रन ठोककर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं

6,6,6,6,6,6..', ईशान किशन ने रणजी को बनाया IPL, गेंदबाजों पर खूब बरसाए चौके-छक्के, 273 रन ठोककर मचाया भौकाल 1दरअसल, साल 2016 में झारखंड और दिल्ली के बीच खेले गए रणजी मुकाबले में ईशान किशन ने 273 रन ठोककर गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ा दीं। बता दे उन्होंने 336 गेंदों का सामना करते हुए 418 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे और इस दौरान 21 चौके और 14 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 81.25 रहा, जो रेड-बॉल क्रिकेट में बेहद आक्रामक माने जाता है।

Also Read: युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा की धमाकेदार वापसी, बिग बॉस 19 में दिखाएगी ‘रिश्तों का असली खेल’

बता दे इस पारी में उन्होंने 168 रन सिर्फ बाउंड्रीज़ के जरिए बनाए। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज़ इतना विस्फोटक था कि मानो वह रणजी नहीं, IPL का कोई हाई-स्कोरिंग मुकाबला खेल रहे हों। किशन ने दिल्ली के गेंदबाजों को किसी भी मौके पर टिकने नहीं दिया और चारों दिशाओं में शॉट लगाए।

6,6,6,6,6,6,6..’, धरती हिली, कांपे गेंदबाज, ईशान किशन की गुस्सा उतार बैटिंग, अकेले ही जड़े 273 रन 2मैच की बारीकियां 

दरअसल, इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन की 273 रन की पारी और इशांक जग्गी के अर्धशतक की बदौलत 493 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिर इसके जवाब में दिल्ली की टीम कप्तान उन्मुक्त चंद ने 109 और ऋषभ पंत ने 117 रन की पारियों के बावजूद सिर्फ 334 रन ही बना सकी।

इसके बाद झारखंड ने दिल्ली को फॉलो ऑन दिया। दूसरी पारी में दिल्ली ने अच्छी वापसी की और पंत के एक और शतक की बदौलत 480 रन बनाए, लेकिन मैच का समय खत्म होने के कारण झारखंड को दूसरी बार बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

विवादों के बाद वापसी की कहानी

बता दे 2024 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ईशान किशन का टीम मैनेजमेंट से टकराव उनके करियर के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। दरअसल, जब उन्हें संजू सैमसन के ऊपर नहीं चुना गया, तो उन्होंने टीम से नाराजगी जाहिर की और दौरे को बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देकर ब्रेक लिया, लेकिन उसके बाद न तो घरेलू क्रिकेट में खेले, न ही बोर्ड के निर्देशों का पालन किया।

फिर क्या था, इस रवैये के चलते बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया। और तो और आलोचना भी खूब हुई। लेकिन अब एक बार फिर ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से करारा जवाब दिया है।

इस पारी के बाद क्रिकेट जगत में चर्चा है कि अगर ईशान इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उनकी भारतीय टीम में वापसी जल्द तय हो सकती है।

Also Read: जुलाई में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट मैच का शेड्यूल आया सामने, MI-CSK-KKR-RCB-DC से 3-3 प्लेयर्स को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!