Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पहले टीम में हुई वापसी और अब बनाए गए कप्तान, कुछ ही दिनों में ईशान किशन के करियर ने लिया यू टर्न

पहले टीम में हुई वापसी और अब बनाए गए कप्तान, कुछ ही दिनों में Ishan Kishan के करियर ने लिया यू टर्न

Ishan Kishan Named Captain: विकेटकीपर ईशान किशन का समय अब फिर से अच्छा हो गया है। साल 2023 के अंत से ईशान के साथ काफी कुछ हुआ और उन्होंने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए हर एक फॉर्मेट में अपनी जगह भी गंवा दी।

हालांकि, अब उनके लिए चीजें अच्छी हो रही हैं और हाल ही में उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के टी20 स्क्वाड में हुआ, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी सेम रहेगा। अब ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें एक अहम घरेलू टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया गया है।

इस टूर्नामेंट में Ishan Kishan करेंगे झारखंड की कप्तानी

पहले टीम में हुई वापसी और अब बनाए गए कप्तान, कुछ ही दिनों में Ishan Kishan के करियर ने लिया यू टर्न

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली झारखंड को चैंपियन बनाने में ईशान किशन (Ishan Kishan) का अहम योगदान रहा था। उन्होंने ना सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी से भी पूरे टूर्नामेंट में जलवा दिखाया और इसी वजह से झारखंड ने इतिहास रचने का काम किया। अब झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए ईशान को कप्तान नियुक्त किया है।

यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा और ग्रुप मैचों का आखिरी राउंड 8 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद, 12 और 13 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। 15 और 16 जनवरी को क्रमशः पहला व दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं, 18 जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज करना है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि अगर झारखंड ने फाइनल में जगह बनाई तो ईशान उपलब्ध रहेंगे।

ईशान किशन (Ishan Kishan) का होना झारखंड के लिए काफी अहम है, क्योंकि उनका फॉर्म कमाल का है। ईशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया था और टूर्नामेंट का अंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया था। ईशान के बल्ले से 10 पारियों में 517 रन आए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 57.44 और स्ट्राइक रेट 197.32 का रहा था। ईशान के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले थे।

ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ इन खिलाड़ियों को भी मिला झारखंड के स्क्वाड में मौका

झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले खिलाड़ियों पर ही चयनकर्ताओं ने भरोसा दिखाया है और ईशान किशन (Ishan Kishan) समेत उन सभी खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो टी20 टूर्नामेंट में नजर आए थे और अब विजय हजारे ट्रॉफी में उतरेंगे। ईशान के डिप्टी यानी उपकप्तान के रूप में कुमार कुशाग्र को चुना गया है, जो टीम के विकेटकीपर भी हैं। अनुकूल रॉय और रोबिन मिंज भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।

हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड ने सिर्फ 16 खिलाड़ियों को चुना था लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय स्क्वाड घोषित किया गया है। स्क्वाड में शामिल नए खिलाड़ियों में शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, अभिनव शरण और शुभम सिंह शामिल हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए झारखंड का स्क्वाड

ईशान किशन (Ishan Kishan) (विकेटकीपर, कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर, उपकप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकुल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, मोहम्मद कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकाश सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभम सिंह

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड के मैचों का शेड्यूल

क्रम दिन तारीख मुकाबला ग्रुप स्थान समय
1 बुधवार 24 दिसंबर 2025 झारखंड vs कर्नाटक एलीट, ग्रुप A अहमदाबाद सुबह 9:00 बजे
2 शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 झारखंड vs राजस्थान एलीट, ग्रुप A अहमदाबाद सुबह 9:00 बजे
3 सोमवार 29 दिसंबर 2025 झारखंड vs पुदुचेरी एलीट, ग्रुप A अहमदाबाद सुबह 9:00 बजे
4 बुधवार 31 दिसंबर 2025 झारखंड vs तमिलनाडु एलीट, ग्रुप A अहमदाबाद सुबह 9:00 बजे
5 शनिवार 03 जनवरी 2026 झारखंड vs केरल एलीट, ग्रुप A अहमदाबाद सुबह 9:00 बजे
6 मंगलवार 06 जनवरी 2026 झारखंड vs मध्य प्रदेश एलीट, ग्रुप A अहमदाबाद सुबह 9:00 बजे
7 गुरुवार 08 जनवरी 2026 झारखंड vs त्रिपुरा एलीट, ग्रुप A अहमदाबाद सुबह 9:00 बजे

FAQs

किस टूर्नामेंट के लिए ईशान किशन को कप्तान बनाया गया है?
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26
ईशान किशन को किस टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाया है?
झारखंड

यह भी पढ़ें: ब्रेंडन मैकुलम का कट सकता है पत्ता, इस खिलाड़ी को कोच बना सकती है England क्रिकेट बोर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!