टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर रखा गया है और तभी से इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, ईशान किशन को अब भारतीय टीम में दोबारा मौका नहीं मिलना बेहद ही मुश्किल है।
लेकिन हाल ही में ईशान किशन (Ishan Kishan) से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही दुखी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान किशन ने अब दूसरे व्यवसाय में हाथ आजमाने का मन बना लिया है। कुछ लोगों का मानना है कि, लगातार नजरअंदाज होने के बाद इन्होंने यह फैसला किया है।
Ishan Kishan ने शुरू किया नया व्यवसाय
टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) के बारे में यह खबर आई है कि, इन्होंने अब दूसरे व्यवसाय में हाथ आजमाने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्होंने अब एक क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला कर लिया है और यह अकादमी इन्होंने पटना में खोलने का फैसला किया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं और सभी भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को अपनी शुभकामना दे रहे हैं।
Ishan Kishan has started his own Sports academy – Ishan Kishan Academy. pic.twitter.com/hlgxPuewfH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
भारतीय टीम में वापसी थोड़ी मुश्किल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय टीम से अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इसके बाद जब इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेने को कहा गया था तो इन्होंने सीधे तौर पर ही मैनेजमेंट की बात को नहीं माना और ये ये क्लब में अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके तुरंत बाद ही बीसीसीआई के द्वारा इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
इस प्रकार का रहा करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 2 टेस्ट मैचों में 78 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। वहीं 32 टी20 मैचों की 32 पारियों में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 796 रन बनाए हैं।