Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। अच्छे प्रदर्शन के भी टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए नहीं खुल रहे हैं। वह लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है।

दरअसल ईशान किशन को मैदान पर इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी में अभ्यास करते देखा गया है। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान जल्द ही टीम में इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

प्रैक्टिस करते नजर आए Ishan Kishan

Ishan Kishan

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में एंट्री नहीं मिल रही है। ऐसा लग रहा है जैसे बीसीसीआई लगातार ईशान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रही थी।

हालांकि अब कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही उन्हें टीम में वापसी मिल सकती है। दरअसल ईशान इंडिया की जर्सी में प्रैक्टिस करते नजर आए। उसमें उन्होंने काफी धमाल प्रदर्शन किया। जिसके बाद से संभावना जताई जा रही है कि वह जल्द ही टीम में खेलते दिख सकते हैं।

IPL 2025 में SRH से खेलते दिखेंगे Ishan Kishan

पिछले साल तक मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी ईशान किशन को इस साल उनकी टीम ने रिलीज कर दिया। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। अब इस साल वह SRH की ओर से खेलते नजर आएंगे। दरअसल अभी इस प्रैक्टिस सेशन में वह आईपीएल के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।

लंबे वक्त से नहीं टीम का हिस्सा

बता दें टीम के 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जिसने टीम में अपनी मेहनत से जगह बनाई थी अब वह पिछले 15 महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें वह आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखे थे। उसके बाद वह मेंटल फटिक के कारण टीम से चले गए।

जिसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम में दोबारा वापसी के लिए कहा गया थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और आईपीएल की तैयारियों में जुट गए। जिस कारण मैनेजमेंट उनसे नाराज चल रही थी। हालांकि अब वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, हर्षित राणा की वापसी, केएल राहुल बाहर