Ishan Kishan: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने पिछले आईपीएल संस्करण मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस से खेला था. वहीं आईपीएल 2025 के सीजन में ईशान किशन ने सनराइज़र्स हैदराबाद का हाथ थामा है. ऐसे में हाल ही में आईपीएल क्रिकेट में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से खेलते हुए अपने पहले मुकाबले में ईशान किशन ने 47 गेंदों पर तूफानी शतक लगाया. जिसके बाद ईशान किशन ने जिस अंदाज में अपना शतक मनाया वो काफी दर्शनीय था.
कुछ इस अंदाज में ईशान ने मनाया अपना शतक
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने संदीप शर्मा की गेंद पर सामने की तरफ शॉट खेलकर 2 रन भागते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. ईशान किशन ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन का भी पहला शतक लगाया है. ऐसे में ईशान किशन जिस अंदाज में शतक लगाकर सेलिब्रेट कर रहे थे. वो देखकर ऐसा लगा कि वो हैदराबाद के मैदान पर बल्ले के साथ- साथ सेलिब्रेशन से भी दहाड़ते रहना चाहते है. अगर आप भी ईशान किशन ने शतक का सेलिब्रेशन देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते है.
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 23, 2025
ईशान ने महज 45 गेंदों पर पूरा किया अपना पहला आईपीएल शतक
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 6 छक्के की मदद से महज 45 गेंदों पर शतक लगाया है. इस तरह यह ईशान किशन के लिए आईपीएल क्रिकेट में उनका पहला शतक भी है. वहीं उन्होंने 47 गेंदों पर 106 रन बनाए. जिसकी मदद से ईशान किशन की टीम ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर 286 रनों का आंकड़ा भी हासिल किया.