टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम से बाहर रखा जा रहा है और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद मायूस हो गए हैं।
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी ये लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और डोमेस्टिक में इनका बल्ला रनों का अंबार लगा रहा है। इन दिनों ईशान किशन (Ishan Kishan) डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली जा रही एक खतरनाक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं।
Ishan Kishan ने अपनी बल्लेबाजी से लगाया रनों का अंबार
टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय रणजी ट्रॉफी 2016 में खेली गई एक खतरनाक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी खतरनाक गेंदबाजों की बेदम कुटाई की थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 336 गेदों का सामना करते हुए 21 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 273 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 81.25 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
भारतीय टीम में मिल सकता है मौका?
ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगे रहे हैं और इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह मांग कर रहे हैं कि, ईशान को भारतीय टीम में मौका दिया जाना चाहिए। ईशान की बेहतरीन बल्लेबाजी को देखने के बाद इन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय ए टीम के साथ भेजा गया था। कहा जा रहा है कि, अगर ये डोमेस्टिक क्रिकेट में इसी तरह से आक्रमक पारी खेलते रहे तो इन्हें जल्द से जल्द दोबारा भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
बेहद ही शानदार हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 56 मैचों की 95 पारियों में 38.73 की बेहतरीन औसत से 3409 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, रोहित के दोस्त की वापसी तो कोहली के छोटे भाई को निकाला गया बाहर