Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाकर ये एक मर्तबा फिर से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) को मैनेजमेंट ने अनुशासनहीनता की वजह से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

इन दिनों ईशान किशन (Ishan Kishan) एक मर्तबा फिर से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और सुर्खियों की यह वजह डोमेस्टिक क्रिकेट में इनके द्वारा खेली गई एक आक्रमक पारी है। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर धुनाई की थी।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan ने बनाया गेंदबाजों का भरता

6,6,6,6,6,6,4,4,4..... 418 मिनट बल्लेबाजी कर ईशान किशन ने गेंदबाजों को रुलाया, चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए खेली ऐतिहासिक पारी 1

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने से पहले डोमसेटिक क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया है और इसी वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट के हर एक टूर्नामेंट में इन्होंने ढेरों रन बनाए हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रणजी ट्रॉफी 2016 में झारखंड की तरफ से खेलते हुए विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस दौरान इन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 336 गेदों का सामना करते हुए 21 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 273 रनों की पारी खेली थी।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2016 में दिल्ली और झारखंड के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 493 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली की टीम 334 रनों पर सिमट गई और इसके बाद तीसरी पारी में भी दिल्ली की टीम बल्लेबाजी के लिए आई और इस पारी में टीम दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 480 रन बना पाई।

इस प्रकार है Ishan Kishan का क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर की तो इनका फर्स्ट क्लास करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 50 फर्स्ट क्लास मैचों की 85 पारियों में 39.26 की औसत से 3063 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान इन्होंने 273 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित, ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे लॉर्ड्स रवाना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...