Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और इसी बल्लेबाजी को देखने के बाद एक बार फिर से इनके चयन की मांग तेजी के साथ उठ रही है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) जिस हिसाब से खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी कह रहे हैं कि, अब भारतीय टीम के कई विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार साल 2023 के नवंबर महीने में खेला था और इसके बाद से ही ये बाहर चल रहे हैं।

Ishan Kishan ने की शानदार बल्लेबाजी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये झारखंड की टीम का हिस्सा हैं। झारखंड की टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने हर एक विरोधी गेंदबाज की कुटाई की थी। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए कुल 7 मैचों की 7 पारियों में 45.14 की औसत और 127.93 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा शतकीय पारी खेली हैं।

भारतीय टीम से चल रहे हैं बाहर

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए भारतीय टीम से बाहर किया है। इन्हें बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने को बोला गया था लेकिन इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया और इसके बाद इन्हें भारतीय टीम के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

कुछ इस प्रकार का है लिस्ट ए करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 111 लिस्ट ए मैचों की 105 पारियों में 38.75 की औसत और 96.44 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 3798 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 6 शतकीय और 19 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 210 रन है।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फैंस को सदमा दे गए ये 5 खिलाड़ी, किया संन्यास का ऐलान, 3 भारतीय भी शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...