ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार वो अफ्रीका दौरे पर गए थे जहाँ उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देते हुए उस दौरे से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद नतीजा ये हुआ कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया। तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया में बस वापसी का ख्वाब ही देख रहे हैं। हालांकि, ये सोचना गलत होगा कि उनकी बल्लेबाजी में कोई खामियां है क्योंकि उन्होंने कई बार इसका परिचर दिया है। आज उनकी ऐसी ही एक ऐतिहासिक पारी के बारे में बात करेंगे।
जब Ishan Kishan ने दिखाया रौद्र रूप
दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) की जिस खतरनाक पारी के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो उन्होंने साल 2016 में खेली थी। ये मुकाबला रणजी ट्रॉफी का है। झारखण्ड की तरफ से खेलते हुए धुंआधार बल्लेबाजी की और गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। भले ही रणजी टेस्ट फॉर्मेट कही जाती है लेकिन ईशान ने जिस अंदाज में बैटिंग की, उसको देखकर लगा कि वो टी20 खेल रहे हैं। उन्होंने 81.25 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और तूफानी दोहरा शतक जड़ दिया।
दिल्ली के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ये दोहरा शतक दिल्ली की टीम के खिलाफ जड़ा था। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 336 गेंदों का सामना किया और 273 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 छक्के और 21 चौके भी निकले। ये ईशान की बल्लेबाजी का ही दम था कि झारखण्ड ने पहली पारी में 493 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। अंत में मैच का नतीजा ये हुआ कि दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 334 और फॉलोऑन में 480 रन बनाए। इसके बाद ये मैच ड्रॉ रहा।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं Ishan Kishan
आपको बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए खूब जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक जड़ा है। 2022 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था। हालांकि, आज आलम ये है कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर है। बुचि बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ने के बावजूद भी उनकी वापसी टीम इंडिया में नहीं हो पाई है। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले ईशान अब तक 61 मैचों में 1807 रन बना चुके हैं।
ये भी पढें: न्यूजीलैंड के लिए 16 तो बॉर्डर-गावस्कर के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! ऐसे हैं दोनों स्क्वाड