Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को अनुशासनहीनता की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से बाहर कर दिया गया था। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले दिनों बुचि बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में और दिलीप ट्रॉफी में शानदार शतकीय पारी खेली थी।। ईशान (Ishan Kishan) इस समय ईरानी कप के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

Ishan Kishan की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

Ishan Kishan

Advertisment
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट ईरानी कप में शेष भारत की ओर से हिस्सा ले रहे हैं। ईशान किशन ईरानी कप के मैच में गेंदबाजी करते हुए दिखे। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ईशान किशन को लेकर चर्चा होने लगी। कई यूजर्स उन्हें शेन वार्न बता रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि ईशान किशन टीम इंडिया में अब बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह बना सकते हैं।

Ishan Kishan ले सकते हैं रवींद्र जडेजा की जगह

सोशल मीडिया पर कई सारे फैंस ईशान किशन की गेंदबाजी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ फैंस तो कह रहे हैं कि ईशान किशन अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि, ईशान कोई पेशेवर तरीके से नहीं, बल्कि एक पार्टटाइमर के रूप में गेंदबाजी करते हैं। पेशेवर रूप से वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हो सकती है वापसी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है। हालांकि, इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना होगा। अगर टीम इंडिया में उनकी वापसी होती है, तो भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं। ईशान किशन को रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजों को आराम देने के लिए गेंद थमा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच पड़ी फूट, एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं कर रहे पसंद, बांग्लादेश टी20 सीरीज में शामिल