Ishan Kishan: ईशान किशन की किस्मत फिलहाल साथ नहीं दे रही हैं। जब से उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देकर टीम इंडिया से ब्रेक लिया है, उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह तक नसीब नहीं हुई है। यहाँ तक कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया है। बुचि बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ने के बाद भी चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ बिल्कुल नहीं गया है। फिलहाल ईशान किशन रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और ऐसा लगता नहीं है कि वापसी जल्द टीम इंडिया में होगी। हालांकि, ईशान एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिसका परिचय एक बार उन्होंने रणजी में दिया था।
जब Ishan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक
ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक विस्फोटक बल्लेबाज भी कहा जाता है। ईशान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनका प्रयास रहता है कि हर गेंद को वो बाउंड्री के बाहर भेजें। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने दोहरा शतक जड़कर इसका परिणाम दिखा दिया था। हालांकि, हम उनकी जिस पारी की बात कर रहे हैं, वो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि रणजी के एक मैच में खेला था। इस मुकाबले ईशान ने बेहतरीन बैटिंग की थी लेकिन वो अपने तिहरे शतक से चूक गए थे।
Ishan Kishan ने बनाए थे 273 रन
जिस मुकाबले की बात हम कर रहे हैं, वो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने नवंबर 2016 में खेली थी। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ तूफानी अंदाज में दोहरा शतक जमाया था। इस मैच में झारखण्ड ने पहले बैटिंग की थी और पहली पारी में ही ईशान ने दोहरा शतक जमाया।
उन्होंने इस मैच में 336 गेंदों का सामना किया और 14 छक्के 21 चौके जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.25 का रहा और इसी के साथ उन्होने 273 रन की पारी खेली। इस मैच का नतीजा तो कुछ नहीं निकला लेकिन दिल्ली ये मैच ड्रॉ कराने में कामयाब जरूर हुआ।
Ishan Kishan की वापसी इस साल मुश्किल
साल 2024 में ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी टीम इंडिया में होते नजर नहीं आ रही है क्योंकि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में उनका नाम जाना बहुत मुश्किल है क्योंकि रणजी में वो झारखण्ड के कप्तान है। ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। ईशान की वापसी पर सीधे अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी या आईपीएल 2025 के बाद ही होती नजर आ रही है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक कुल 61 मैचों में 1807 रन बनाए हैं।
ये भी पढें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी