भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ये आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इस समय से हैदराबाद की कैंप में जमकर अभ्यास कर रहे हैं और इन्होंने ट्रेनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने कई बड़े शॉट्स भी खेले हैं। यहां पर बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 58 गेदों में 137 रन बनाए हैं और कहा जा रहा है कि, ये अब इसी अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
Ishan Kishan ने की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) के बारे में यह खबर आई है कि, सनराइजर्स की मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित ट्रेनिंग कैंप में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने कुल 137 रन ठोंक दिए। ये रन इन्होंने 2 मर्तबा बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। दरअसल बात यह है कि इन्होंने टीम के लिए खेलते हुए इस मैच में 28 गेदों में 64 रन बनाए और टीम बी की तरफ से खेलते हुए इन्होंने 30 गेदों में 63 रन बनाए। दोनों पारियों को मिलाया जाए तो इन्होंने महज 58 गेदों में ही 137 रन जोड़ दिए।
Ishan smashing it! 🔥🔥🔥
Watch live here – https://t.co/wHZFeh2wLU
Ishan Kishan | #PlayWithFire pic.twitter.com/3Psy4Nunkk
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 15, 2025
बेहद ही शानदार है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 105 मैचों की 99 पारियों में 28.43 की औसत और 135.86 की स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और इनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है। अपने छोटे से करियर में ही ये 119 छक्के जड़ चुके हैं और ये जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर कहा जा रहा है कि, इस साल भी ये छक्कों की बारिश करेंगे।
भारतीय मैनेजमेंट का खटखटाने जा रहे हैं दरवाजा
ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा लगातार बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। लेकिन पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार कई मर्तबा बेहतरीन पारियां खेलने के बाद अब ये टी20 क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगे। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखा कर ये चयनसमिति की नजरों में आना चाहते हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2023 के नवंबर महीने में खेला था।
इसे भी पढ़ें – वनडे वर्ल्ड वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, 33 शतक लगाने वाला बना HEAD COACH