Ishan Kishan was seen in Team India's training jersey, sweating it out, know if he will play the final or not

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) साल 2023 के बाद से अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं। लेकिन इस समय उनका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑरेंज रंग की जर्सी में प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं।

उनके इस वीडियो को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए टीम से जोड़ा जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है।

Ishan Kishan ने शुरू की प्रैक्टिस

ishan kishan

दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय आईपीएल 2025 से पहले पटना के ऊर्जा स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ऑरेंज कलर की जर्सी में प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं, जिस वजह से फैंस उसे इंडियन टीम की ट्रेनिंग कीट समझ रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है और वह एक नॉर्मल जर्सी है, जिसे उन्होंने पहना है और वह आईपीएल की तैयारियों में बीजी है।

आईपीएल की तैयारियों में बीजी हैं ईशान किशन

बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) बीते कुछ सीजन से लगातार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे थे। लेकिन आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में वह अपने इस सीजन को बेस्ट बनाने की पूरी कोशिश करते दिखाई देंगे। हालांकि अभी भी उनका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल है।

इस वजह से नहीं हो सकेगी वापसी

मालूम हो कि ईशान किशन (Ishan Kishan) जब टीम से बाहर गए थे तो उसके बाद उनसे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने को कहा गया था। मगर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था और आईपीएल की तैयारियों में लग गए थे। इस वजह से बीसीसीआई उनसे काफी नाराज हो गई थी और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। ऐसे में अभी उनका चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के लिए टीम के साथ जुड़ना नामुमकिन है। बताते चलें कि यह फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: KKR के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी किया अपने कप्तान का ऐलान! टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को जिम्मेदारी