Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL में शानदार प्रदर्शन का ईशान किशन को मिलेगा बड़ा इनाम, टीम इंडिया में जल्द हो सकती है वापसी

Ishan Kishan

Ishan Kishan: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस आईपीएल सीजन बेहद शानदार अंदाज में आगाज किया है। लीग के पहल ही मैच में उन्होंने अपने शतक के साथ हुंकार भरी है। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की के लिए खेलते हुए वह बेहद ही आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जड़े शतक के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) की चारो ओर चर्चा हो रही है। अब इस शतक का उन्हें फल मिल सकता है। रिपोर्ट्स आ रही है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा हो सकता है।

पहले ही मैच में जड़ा शतक

Ishan Kishan

इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में शामिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने सीजन का आगाज बेहद ही आक्रामक अंदाज में किया है। उन्होंने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

उन्होंने महज 47 गेंदो में ही 106 रनों की आक्रामक पारी खेली। ईशान की यह पारी इस लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ऐसे में उनके बल्ले से शतक आना एक पॉसिटिव साइन है।

Ishan Kishan की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के शतक जड़ने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वपासी कर सकते हैं।

बता दें वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब उनके इस शतक के बाद बीसीसीआई (BCCI) उनकी वापसी पर विचार कर सकती है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया को कई वनडे और टी20 सीरीज खेलना जिसके लिए ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता  है।

लंबे वक्त हो रहे नजरअंदाज

बता दें बीसीसीआई पिछले काफी समय से ईशान किशन जैसे टैलेंट को नजरअंदाज कर रही है। लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें तवज्जो नहीं दी जा रही थी। ईशान आखिरी बार टीम इंडिया में साल 2023 में खेलते नजर आए थे।

दरअसल ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम में वापसी नसीहत दी गई थी, पहले तो ईशान इस नसीहत को गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण बीसीसीआई ईशान से नाराज चल रही थी। हालांकि बाद में वह घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर रहे थे उसके बाद भी वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें: करोड़ों में बिकने के बावजूद ये 3 खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए साबित हो रहे है खोटा सिक्का, एक को तो टीम ने माना था दूसरा बुमराह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!