Posted inक्रिकेट न्यूज़

टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश ODI सीरीज खेलने जाएंगे ईशान किशन! इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारत में अभी आईपीएल का दौर चल रहा है। जिसमें हर खिलाड़ी चमकने को तैयार है। कल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार एतिहासिक पारी खेली। उन्होंने आईपीएल के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदाबाद के पहले मैच में शतक जड़ दिया। ईशान की पारी के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।

ईशान के इस उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। ईशान के इस प्रदर्शन के बाद से टीम इंडिया में उनकी जगह बनती नजर आ रही है। आईपीएल के बाद होने वाले वनडे सीरीज के लिए ईशान चयन हो सकता है। जिसमें वह इस बल्लेबाज को रिप्लेस कर सकते हैं।

Ishan Kishan ने जड़ा अपना पहला IPL शतक

Ishan Kishan

आईपीएल के दूसरे दिन की शाम ईशान किशन (Ishan Kishan) के नाम रही। ईशान ने 23 मार्च को अपने उम्दा खेल का प्रदर्सन करते हुए महज 45 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली, जोकि काबिल-ए-तारीफ है। यह सनराइजर्स के खिलाफ उनका पहला मैच था जिसमें उन्होंने धमाल मचा दिया। साथ ही यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी था।

IND vs BAN में मिल सकता है मौका

बता दें भारतीय टीम को आईपीएल के बाद अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है  जिसके लिए अब उम्मीद जताई जा रही है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है।

ईशान के इस शानदार प्रदर्शन के बाद से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। बता दें इशान पिछले काफी लंबे वक्त से टीम का  हिस्सा नहीं है। वह आखिरी बार 2023 में भारतीय टीम में खेलते नजर आए थे।

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

बता  दें अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए ईशान किशन की टीम इंडिया में एंट्री होती है तो ऋषभ पंत को टीम से  बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल पंत को पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। वह टीम का हिस्सा तो थे लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। जिस कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह टीम में ईशान किशन की एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, हार्दिक-शार्दुल-करुण नायर की वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!