भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) एक लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मैच खेलते नजर नहीं आए हैं। इसको लेकर हाल ही में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से जब पूछा गया तो उन्होंने उनके वापसी का रोड मैप बताया है। तो आइए जानते हैं कि चीफ सिलेक्टर ने ईशान किशन की वापसी पर क्या कुछ बोला।
साल 2023 से बाहर हैं Ishan Kishan
बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को आखिरी बार साल 2023 में साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन उस दौरान उन्होंने मेंटल फटिक की बात कह कर टीम से नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था और इन सब विवादों की वजह से उन्हें बीसीसीआई ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था।
हालांकि लास्ट कुछ समय से उन्हें जूनियर टीम यानी इंडिया ए के लिए खेलने का मौका मिल रहा है और कुछ समय बाद वह इंडिया के स्क्वाड में भी आने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी है।
अजीत अगरकर ने कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया और इस दौरान जब उनसे ईशान किशन (Ishan Kishan) के फ्यूचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह ईरानी कप के लिए टीम में चुने गए हैं।
इसके अलावा उन्हें इंडिया ए के स्क्वाड में भी शामिल किया गया है। अगरकर ने बताया कि वह फिट नहीं थे, जिस वजह से उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन अब वह खेलते नजर आएंगे और अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO
काउंटी क्रिकेट में अंतिम बार आए थे नजर
27 साल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अंतिम बार जून के महीने में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आए थे। वह नॉटिंघमशायर की ओर से खेल रहे थे। इस दौरान दो मैचों में लगातार उन्होंने 87 और 77 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान गेंद के अलावा फील्डिंग से भी काफी प्रभावित किया था और उम्मीद है कि ईरानी कप में भी वह काफी अच्छा इंपैक्ट डालेंगे।
कुछ ऐसा है ईशान किशन का करियर
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो मैचों की तीन पारियों में 78 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 52 रन का है। उनके बल्ले से 78 की औसत और 85.71 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 60 मैचों की 100 पारियों में 3611 रन बनाए हैं। उन्होंने 38.82 की औसत और 69.37 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 273 के बेस्ट स्कोर के साथ आठ शतक और 19 अर्धशतक भी जड़ा है।
FAQs
ईशान किशन की उम्र क्या है?
टेस्ट क्रिकेट में ईशान किशन ने कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका देना चाहते थे अजीत अगरकर, लेकिन इंजरी के चलते हुए बाहर