Ishan Kishan: विकेटकीपर ईशान किशन टीम इंडिया से दो साल से बाहर चल रहे हैं। ईशान पर एक समय घरेलू क्रिकेट ना खेलने और मानसिक थकान का बहाना बनाने का आरोप भी लगा था। उन्हें अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवाना पड़ा लेकिन अब यह खिलाड़ी अपने बल्ले से आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने में लगा हुआ है।
जी हां, ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने में लगाने में लगे हुए हैं। भारत के प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान का बल्ला जमकर चल रहा है और उनकी कप्तानी में झारखंड फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार भी नजर आ रही है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ishan Kishan के बल्ले से हो रही रनों की बारिश

टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद, ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं। हालांकि, उनके प्रदर्शन में कुछ टूर्नामेंट में निरंतरता की कमी दिखी लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में ईशान का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है। ईशान अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण की शुरुआत निराशाजनक की थी और पहले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन फिर उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा और नाबाद 113 रनों की पारी खेली।
इसके बाद, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सौराष्ट्र के खिलाफ भी 93 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह लगातार दूसरा शतक जड़ने से चूक गए। अगली दो पारियों में ईशान सस्ते में आउट हो गए लेकिन फिर उन्होंने पंजाब के खिलाफ 47 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, पिछले मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 63 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
195 गेंदों में 381 रन जड़ चुके हैं ईशान किशन
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रखा है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद ईशान ने अभी तक 8 पारियों में 54.42 की औसत से 195 गेंदों का सामना करते हुए 381 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.38 का रहा है। ईशान के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी आए हैं। ईशान ने 40 चौके और 21 छक्के भी जड़े हैं।
बल्ले के साथ-साथ कप्तानी से भी ईशान किशन दिखा रहे अपना दम
ईशान किशन (Ishan Kishan) ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से छाए हुए हैं, बल्कि उनकी कप्तानी में झारखंड भी धमाल मचा रही है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में झारखंड ने ईशान की कप्तानी में पहले ग्रुप मैचों में लगातार 7 मैच जीतकर सुपर लीग स्टेज में जगह बनाई और अब इस स्टेज में भी अभी तक अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। इस तरह झारखंड ने लगातार 9 मुकाबले जीते हैं और फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
2023/24 के दक्षिण अफ्रीका दौरे से ईशान किशन चल रहे टीम इंडिया से बाहर
ईशान किशन (Ishan Kishan) एक समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे थे और व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो उन्हें नियमित रूप से जगह मिल रही थी लेकिन फिर कहानी बदल गई। 2023 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। इस दौरे के बीच ही ईशान ने मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लिया और फिर कुछ चीजें ऐसे हुईं, जिनसे बीसीसीआई नाराज हो गया और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया। तभी से ईशान को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। हालांकि, जिस तरह से वो प्रदर्शन कर रहे हैं, उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही उन्हें किसी ना किसी फॉर्मेट में मौका मिलेगा।
FAQs
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन किस टीम का हिस्सा है?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ईशान किस स्थान पर हैं?
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, बेन स्टोक्स ने इन फ्लॉप खिलाड़ियों को फिर दिया चांस