Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4,4… टीम में वापसी करते ही गरजा ईशान किशन का बल्ला, टी20 अंदाज में जड़ दिए 173 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

Ishan Kishan

Ishan Kishan 173 Runs Knock: भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में चल गया। झारखंड की कप्तानी कर रहे ईशान ने तमिलनाडु के खिलाफ मुश्किल समय में बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तमिलनाडु के खिलाफ दोहरे शतक का मौका तो गंवा दिया लेकिन उन्होंने 173 रनों की जबरदस्त पारी खेली और धमाकेदार अंदाज में घरेलू सीजन का आगाज किया है।

तमिलनाडु के खिलाफ गरजा Ishan Kishan का बल्ला

Ishan Kishan

रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 15 अक्टूबर से हो गया और ग्रुप ए में शामिल झारखंड का सामना तमिलनाडु से हो रहा है। इस मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन 157 के स्कोर तक 6 विकेट गिरने से उसकी हालत खराब हो गई। ऐसे में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान ईशान किशन ने हार नहीं मानी और तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी की।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने स्टंप्स से पहले अपना शतक पूरा किया और 183 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे दिन भी ईशान ने अपनी लय जारी रखी और 150 का आंकड़ा पार किया। लग रहा था कि ईशान दोहरा शतक जड़ देंगे लेकिन फिर वह आउट हो गए। ईशान ने 247 गेंदों में 173 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

Ishan Kishan की पारी से झारखंड की स्थिति हुई मजबूत

तमिलनाडु के खिलाफ झारखंड के लिए 200 का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) की शतकीय पारी के कारण टीम 350 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है। ईशान का साहिल राज ने बहुत अच्छा साथ दिया और 77 रनों की पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 214 रनों की साझेदारी की, जिससे झारखंड की टीम वापसी करने में कामयाब रही। खबर लिखे जाने तक झारखंड ने 379/8 का स्कोर बना लिया था।

भारतीय टीम में वापसी की राह बनाने में लगे हुए हैं Ishan Kishan

जब ऋषभ पंत को एक्सीडेंट की वजह से लंबे समय के लिए मैदान से दूर होना पड़ा था, उस समय ईशान किशन को रेगुलर मौके मिल रहे थे और तीनों फॉर्मेट में नजर आ रहे थे। हालांकि, 2023-24 का दक्षिण अफ्रीका दौरा आखिरी मौका रहा, जब ईशान टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बने थे। उस दौरे से उन्होंने मानसिक थकान के कारण ब्रेक ले लिया था और वापस आ गए थे। हालांकि, बाद में उन्हें पार्टी करते हुए देखा गया, जिससे बीसीसीआई नाराज हो गया और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया।

ईशान किशन कुछ समय के लिए मैदान से दूर रहे लेकिन फिर उन्होंने दोबारा वापसी की। उन्होंने पिछले साल बुची बाबू टूर्नामेंट में धमाकेदार शतक जड़ा था। इसके बाद, उन्होंने कुछ और घरेलू मैच खेले। इस साल आईपीएल में उन्होंने शतक बनाया था लेकिन फिर फ्लॉप रहे। बीच में उनका नाम इंग्लैंड दौरे के लिए ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद, रिप्लेसमेंट के रूप में चर्चा में था लेकिन शायद वह तब इंजर्ड थे। इसी वजह से नारायण जगदीशन को मौका दिया गया।

हालांकि, अब ईशान किशन पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं और उन्होंने कमाल की पारी खेलकर रणजी सीजन का आगाज किया है। ईशान का प्रयास होगा कि वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए रनों का अंबार लगाएं, ताकि टीम इंडिया में उनकी वापसी फिर से हो पाए।

अब तक ऐसा रहा ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 2021 में टीम इंडिया के लिए अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका पहले टी20 डेब्यू हुआ था और फिर वनडे में भी मौका मिला। वहीं, 2023 में टेस्ट डेब्यू करने में कामयाब रहे। ईशान ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान क्रमशः 78, 933 और 796 रन बनाए हैं। ईशान के नाम वनडे में दोहरा शतक भी दर्ज है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था।

FAQs

ईशान किशन के नाम फर्स्ट क्लास में कितने शतक दर्ज हैं?
ईशान किशन के नाम फर्स्ट क्लास में 9 शतक दर्ज हैं।
ईशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ कितनी गेंदों में 173 रन बनाए?
ईशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ 247 गेंदों में 173 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ‘मैं पूरी तरह से तैयार और फिट हुँ…..” विराट कोहली ने जड़ा अजीत अगरकर के मुँह पर तमाचा, कही 2027 वर्ल्ड कप खेलने की बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!