Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के लिए एक समय पर तीनों ही फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल निभाने वाले ईशान किशन इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा संस्करण में झारखंड के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है.

झारखंड के लिए कप्तानी करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस सीजन कुछ कप्तानी पारी खेली है लेकिन आज हम आपको ईशान किशन के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के उनके करियर में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हुए महज 35 गेंदों पर 168 रन ठोक दिए थे.

ईशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ खेली 273 रनों की पारी

Ishan Kishan

झारखंड (Jharkhand) के लिए कप्तानी करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने साल 2016-17 के रणजी सीजन में दिल्ली के खिलाफ हुए एक मुकाबले में 336 गेंदों पर 273 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 273 रनों की पारी के दौरान ईशान किशन ने 21 चौके और 14 छक्के लगाए थे. ईशान किशन की 273 रनों की पारी में बाउंड्री की मदद से उन्होंने 35 गेंदों पर ही 168 रन बना दिए थे. ईशान किशन (Ishan Kishan) की इसी पारी के बदौलत ही दिल्ली की टीम के सामने झारखंड ने 493 रन बनाए थे.

Ishan Kishan

ईशान किशन को लंबे समय से नहीं मिला है टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 के ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान खेला था. ईशान किशन ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2023 में हुए विंडीज दौरे पर खेला था. उसके बाद से लेकर अब तक ईशान किशन को टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ ऐसे है ईशान किशन के आंकड़े

26 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58 मुकाबले खेले है. इन 58 मुकाबलो में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 37.87 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3447 रन बनाए है. ईशान किशन ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड में 3 तो टीम इंडिया में 4 बड़े बदलाव, अंतिम टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने