Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रोफ़ी (Champions Trophy) के समापन के बाद अब भारत नज़रें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर टिकीं हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को भी अपने कब्जे में करने की पूरी कोशिश करेगी । पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी ने भारतीय टीम ने एशिया कप पर कब्जा किया था वहीं बता दें कि यह टूर्नामेंट इस साल टी फॉर्मेट में खेला जाएगा।
हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कुछ सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट्स आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम का हिस्सा हो सकते हैं तो वही विकेट कीपर ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह टीम में इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है ।
ईशान किशन की हो सकती है एंट्री
भारतीय टीम की होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।
दरअसल सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है जिसके लिए गुप्त सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ईशान किशन का चयन कर सकती है । ईशान इस साल 2023 नवंबर से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं उन्होंने उस के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बीसीसीआई द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा था लेकिन अब उनकी वापसी निश्चित नजर आ रही है।
लंबे वक्त से नहीं है टीम का हिस्सा
टीम के प्रतिभाशाली विकेटकीपर इशान किशन की बात की जाए तो वह के बाद से ही टीम से गायब है । लगातार प्रदर्शन के बावजूद ईशान को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है ऐसा प्रतीत होता है कि बीसीसीआई ईशान को लगातार नजर अंदाज कर रही है ।
बता दे ईशान के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद बीसीसीआई और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने की सलाह दी थी जिसे ईशांत दरकिनार करके आई पी एल की प्रैक्टिस करते नजर आए थे इस बात से नाराज बीसीसीआई उन्हें अब घरेलू टूर्नामेंट खेलने के बावजूद टीम में एंट्री नहीं दे रही है । हालांकि अब संभावना है कि किसान जल्द ही टीम में वापसी करते नजर आएँगे ।
इस विकेटकीपर को करेंगे रिप्लेस
यदि ईशान किशन की टीम इंडिया में एंट्री होती है तो वह स्कूल ऋषभ पंत को नहीं बल्कि केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते है। दरअसल के एल राहुल टी 20 टीम में बने रहना इतना आसान नहीं है। जिस कारण संभावितः टीम में ईशान किशन को जगह दी जा सकती है ।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ इस तेज गेंदबाज को A+ कैटेगरी में किया गया शामिल