ईशान किशन (Ishan Kishan): भीरतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए पिछला एक साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा है. मौजूदा समय में सब कुछ उनके विपरीत चल रहा है. किशन को टीम इंडिया में लगभग एक साल से नहीं चुना गया है.
हालाँकि, अब उनके लिए और मुसीबत खड़ी हो गई है और उनके लिए ये गरीबी में आटा गीला होने जैसा है. दरअसल, वे अब चोट से जूझ रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में ये उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं Ishan Kishan
दरअसल, साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लेना उन्हें ही भारी पड़ गया और अब तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके हैं. ईशान (Ishan Kishan) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देशों का पालन नहीं किया था, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज कुछ समय पहले तक बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दिए थे. वे उस टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी करते हुए नजर आए थे और इस टूर्नामेंट में एक शतक भी लगाया था. इसके बाद उन्हें दलीप ट्राॉफी 2024 में भी शामिल कर लिया गया.
दलीप ट्राॉफी 2024 से बाहर हुए Ishan Kishan
BCCI ने उन्हें दलीप ट्राॉफी 2024 के लिए इंडिया डी टीम का हिस्सा बना लिया गया. इस टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी गई थी. हालाँकि, इसके बाद वे चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेल सके और अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
किशन के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल था. हालाँकि, उस वक्त उन्हें सिर्फ एक मैच के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन अब किशन के बाहर होने के साथ ही सैमसन को बाकी बचे हुए मैचों के लिए टीम का हिस्सा बना लिया गया है.
BCCI ने Ishan Kishan को सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से कर दिया था बाहर
दरअसल, जब इस युवा खिलाड़ी ने बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं किया था और इसके बाद उन्हें BCCI ने अपने सेंट्रल कान्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में भी नहीं चुना गया है.