Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया को अभी 22 नंवबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। इसी बीच हम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की एक ऐसी पारी की बात करेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 273 रनों की शानदार पारी खेली। तो आईए जानते हैं ईशान किशन (Ishan Kishan) की उस पारी के बारे में-

तिहरा शतक जड़ने से चूके थे Ishan Kishan

Ishan Kishan

Advertisment
Advertisment

लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन  (Ishan Kishan) ने कई बार अपनी तूफानी पारी का परिचय दिया है। उन्होंने कई बार अपनी शानदार पारी की बदौलत अपनी टीम को जीताया है। बता दें ईशान ने साल 2016 में झारखंड के लिए हुए अपने तिहरे शतक से चूक गए थे। उन्होंने तूफारी पारी खेलते हुए 336 गेंदों में 273 रन बना सके। उसके बाद वह सुबोध भाटी की गेंद पर आउट हो गए।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

बता दैं दिल्ली और झारखंड के बीच खेला गया यह मुकाबला साल 2016 में खेला गया था। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने 493 रनों की पारी खेली थी। जिसके जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 334 और दूसरी पारी में 480 रन बनाए। हालांकि मुकाबला ड्रॉ था।

टीम में वापसी की कोशिश

इंडिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। अभी हाल ही में ईशान किशन ने झारखंड के लिए खेलते हुए रेलवे के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। ईशान अपने मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापसी की कोशिश करेंगे।

बता दें कि उन्हें अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर किया गया था। उसके बाद बीसीसीआई और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम में वापसी के लिए घरेलू मुकाबले खेलने के लिए कहा था लेकिन ईशान ने ऐसा नहीं किया और इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया जिसके बाद से उन्हें टीम में वापसी का मौका दिया गया है। हालांकि अब वह घरेलू मैच खेल रहे हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…’, नीली जर्सी देख एक बार फिर घूमा ट्रेविस हेड का माथा, 19 बार आग की दागे चौके-छक्के, महज इतने गेंदों में बनाए 137 रन