IPL 2025 में धमाकेदार एंट्री के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. ऐसा मान कर चला जा रहा है कि ईशान किशन एशिया कप में एंट्री लेने जा रहे हैं. लेकिन अगर ईशान एंट्री लेते हैं तो इस खिलाड़ी की किस्मत खराब होने जा रही है. ईशान के आगे ये खिलाड़ी फेंका दिख सकता है. ईशान की ढाकर परफॉमेंस ने ईशान के लिए एंट्री आसान कर दी है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन वो खिलाड़ी है जिसकी ईशान की एंट्री से छुट्टी होने जा रही है.
संजू की हो सकती है छुट्टी
ईशान किशन का आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों के लिए वो काल बनने जा रहे हैं. जिस खिलाड़ी के लिए ईशान काल बनेंगे वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं. संजू सैमसन आने वाले वक्त में टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में इस एशिया कप में संजू की जगह ईशान खेलते हुए दिख सकते हैं. ईशान का प्रदर्शन संजू से आईपीएल में अब तक बेहतरीन हैं इसके साथ ही संजू इंजरी से भी झुझ रहे हैं ऐसे में ईशान को मौका दिया जा सकता है.
ईशान ने अबतक दिखाया शानदार खेल
बता दें एकदिवसीय विश्वकप के बाद से ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं अब ऐसा माना जा रहा है कि ईशान की एंट्री होने जा रही है. IPL में ईशान धमाका कर रहे हैं जिसके बाद ईशान को टीम इंडिया में जगह मिलेगी. ईशान के आंकड़ों पर अगर हम नजर डाले तो ईशान ने अब तक कुल टी20 मुकाबले 193 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.02 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5022 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान का स्ट्राइक रेट 134.27 का रहा है.
इस दौरान उनके नाम 4 शतकीय पारी और 28 अर्धशतकीय पारी शामिल है. बता दें इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. आने वाले साल 2026 में टी 20 विश्वकप का मुकाबला है. जिसको देखते हुए इस फॉर्मेट को चुना गया है.
ये भी पढ़ें: संन्यास का ऐलान करना चाहता है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन BCCI चाहती अभी खेले एक और वर्ल्ड कप