Team India: भारतीय टीम (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी थी। इस करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से भिड़ी जिसमें न्यूजीलैंड ने भी टीम को शिकस्त दी और पाक के साथ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी बांग्लादेश टीम के साथ भारत को आने वाले समय में 3 मैचों वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तो इस सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम-
ईशान-पराग-सिराज की हो सकती है वापसी
अगस्त में भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए रहेगी। भारत बनाम बांग्लादेश इस वनडे सीरीज में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, रियान पराग और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है।
ईशान किशन लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं सिराज को भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में नहीं चुना गया था।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्सा
अगस्त में होने वाले इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को सौंप सकते हैं। साथ ही शुभमन गिल को सीरीज का कप्तान भी बनाया जा सकता है क्योंकि उम्मीद जाताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इनके अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ईशान किशन को मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए चयनित किया जा सकती है। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुम चक्रवर्ती, हर्षित राणा को सौंपी जा सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ संभाविट Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
Disclaimer: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि अगस्त में होने वाले इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले ऋषभ पंत को लेकर गंभीर ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं मिल रहा मौका