टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को अगले साल श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलनी है, जिसमें 3 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान जल्द किया जा सकता है। वहीं इस सीरीज के लिए टीम भी जल्द चुनी जा सकती है। इस सीरीज में कुछ भारतीय सितारों की वापसी हो सकती है, जबकि कुछ को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
भुवनेश्वर कुमार की हो सकती हैं वापसी
आपको बता दें, कि पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती ही। भुवी को साल 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन भी ठीक ठाक था लेकिन फिर भी उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
ईशान किशन को फिर मिल सकता हैं मौका
इस साल की शुरुआत में टीम मैनेजमेंट के साथ झगड़ा होने की वजह से ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ कर चले आए थे।जिसके बाद उनको डोमेस्टिक न खेलने की वजह से बीसीसीआई की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।
लेकिन अब उनके और बीसीसीआई के रिश्तों में सुधार आया है जिसकी वजह से वो अब टीम में फिर से वापसी करते हुए दिख सकते है। ईशान ने हाल ही में जहां पर भी क्रिकेट खेले है उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उनकी टीम में वापसी संभव हो सकती है।
अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं डेब्यू
वहीं अर्जुन तेंदुलकर को भी इस सीरीज से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, अर्जुन ने हाल ही में अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है जिसका नतीजा भी उन्हें देखने को मिल रहा है। उन्होंने पिछले मैच में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था। जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टी 20 टीम–
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई