Ishan-Prithvi lost their attachment to India, one joined Nepal, the other joined Oman's cricket team.

भारत (India): कहते हैं कि अंडर 19 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान रहता है क्योंकि यहीं से प्रतिभा को एक मंच मिलता है. जिसमें अच्छा प्रदर्शन करके वो अपने लिए रास्ता खोल सकते है. ऐसे ही वर्षों से होता चला आ रहा है  जब किसी खिलाड़ी में अंडर 19 में अपनी छाप छोड़ी हो और उसके बाद उसको भारत (India) के लिए खेंलने का मौका मिल जाए.

भारतीय मूल के हैं पृथ्वी माची

ईशान-पृथ्वी का भारत से मोह हुआ भंग, एक ने नेपाल, तो दूसरे ने ज्वाइन की ओमान की क्रिकेट टीम 1

टीम इंडिया के पिछले दो दशक में ऐसे कई खिलाड़ियों को मौका मिल है जिन्होंने अंडर 19 में अच्छा प्रदर्शन किया हो और उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी अपना नाम बना लिया है. इसका सबसे बड़ा उधारण युवराज सिंह और विराट कोहली है, लेकिन कई खिलाड़ियों को अचानक से फेम मिलना हानिकारक होता है और ऐसा ही हुआ है पृथ्वी और ईशान के साथ अब वो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे है तो वो ओमान और नेपाल के लिए क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे.

ओमान के लिए सिर्फ 1 मैच खेल पाए हैं पृथ्वी

दरअसल ये पृथ्वी और ईशान भारत के खिलाड़ी नहीं है. बल्कि ये सिर्फ भारतीय मूल के नागरिक है. ईशान का पूरा नाम ईशान पांडेय है जबकि पृथ्वी का पूरा नाम पृथ्वी कुमार माची है. पृथ्वी कुमार ने साल 2021 के लिए ओमान क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू किया था और उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले है. उन्होंने अभी तक ओमान के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है और उसमें उन्होंने 25 रन बनाये है. पृथ्वी एक स्पिन आलराउंडर है जो अभी ओमान में घरेलू क्रिकेट खेल रहे है.

ईशान का नेपाल के लिए प्रदर्शन हैं ख़राब

हालाँकि सिहं पांडेय नेपाल के खिलाड़ी है और उन्होंने नेपाल के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला हुआ है. वो बांये हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज है. वो अभी 26 वर्ष के है लेकिन अभी उनकी जगह नेपाल टीम में पक्की नहीं हुई है. उन्होंने नेपाल की टीम के लिए सिर्फ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है जहाँ भी उन्हें अपने टैलेंट को दर्शाने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले है. ईशान ने नेपाल के लिए 4 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें उन्होंने 8.25 की औसत और 66 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाये है.

Also Read: रातोंरात क्रिकेटर पृथ्वी ने भारत छोड़ने का किया फैसला, अब जीवनभर इस विदेशी मुल्क के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट