Ishant Sharma

Ishant Sharma: टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था. इंग्लैंड दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद से इशांत शर्मा को अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है.

वहीं हाल ही में ईशात शर्मा (Ishant Sharma) को एक और झटका लगा है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि इशांत शर्मा जल्द ही इंटरनेशनल समेत डोमेस्टिक और आईपीएल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

इशांत शर्मा को नहीं दिल्ली की रणजी टीम में मौका

Ishant Sharma

36 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना आखिरी मुकाबला आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. उसके बाद इशांत शर्मा को पुरानी दिल्ली 6 के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी शामिल किया गया था लेकिन इशांत शर्मा उस दौरान फिट नहीं थे. जिस कारण से उन्होंने एक भी मुकाबले में मैदान पर उतरने का फैसला नहीं किया था.

हाल ही में DDCA ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Tropy 2024) सीजन के पहले दो मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. जिसमें इशांत शर्मा का नाम शामिल नहीं है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि इंटरनेशनल के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में भी टीमें इशांत शर्मा की फिटनेस पर भरोसा नहीं जता रही है.

इशांत शर्मा कर सकते है संन्यास का ऐलान

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भारतीय टीम के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी. साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक इशांत ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले है लेकिन बीते 3 सालों से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है इशांत शर्मा का करियर

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की बात करें तो इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने खेले 199 मुकाबले में 434 विकेट झटके है. इशांत शर्मा के अलावा कपिल देव ही ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए 100 से अधिक मुकाबले खेले है. इशांत शर्मा ने आईपीएल क्रिकेट में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेला है. आईपीएल क्रिकेट में खेले 110 मुकाबले में इशांत शर्मा ने 92 विकेट हासिल किए है.

यह भी पढ़े: 6 अक्टूबर वाले मैच से पहले टीम को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, अब इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट