Ishant Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और काफी समय से उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक दूसरी टीम से खेलने का फैसला कर लिया है और अब इसी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
पुरानी दिल्ली 6 की ओर खेलते हुए नजर आ सकते हैं Ishant Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और कई प्रयासों के बाद भी टीम इंडिया में उनका सेलेक्शन नहीं हुआ।
ऐसे में ईशांत शर्मा अब दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। ईशांत शर्मा को पुरानी दिल्ली 6 ने चुना है। इसके साथ उनकी टीम में इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी खेलते हुए दिखाई देंगे। श्रीलंका में भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हर्षित राणा को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने चुना है।
Harshit Rana को भी मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है। हालांकि, राणा भी दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कार्यक्रम में कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की अंतिम उपलब्धता राष्ट्रीय टीम के उनके क्रार्यक्रम के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लीग का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है।
270 खिलाड़ियों को मौका
डीडीसीए द्वारा आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन अगस्त 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैचों के साथ शुरू हुआ। नीलामी में छह पुरुष टीमों को 49.65 करोड़ रुपये में बेचा गया। लीग में 33 पुरुष और 7 महिला मैच शामिल थे।
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अगस्त को होगी और फाइनल मुकाबला 8 सितंबर को खेला जाएगा। इस दौरान खिलाड़ियों को चार ग्रुप में बांटा गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी, दिल्ली टीम के सीनियर क्रिकेटर, दिल्ली के अंडर 19 और अंडर 23 खिलाड़ी और क्लब के टॉप खिलाड़ी।
यह भी पढ़ें: RCB-CSK-MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका, रोहित कप्तान, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया