Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हार्दिक पंड्या की गिनती मौजूदा समय के खतरनाक ऑलराउंडर्स में की जाती है और इन्होंने हाल ही में खेले गए T20 World Cup में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई है।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं और हाल ही में एक और लड़की ने इनसे अपने इश्क का इजहार किया है। यह लड़की एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस है और इन्होंने सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है।

इस अभिनेत्री ने किया Hardik Pandya से इजहार

Hardik Pandya - Ishita Raj
Hardik Pandya – Ishita Raj

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उनकी अट्रैक्टिव फिटनेस और लुक की वजह से लड़कियों में बीच खासा पसंद किया जाता है और कई लोगों ने खुलेआम बोला कि, मुझे हार्दिक पसंद है। अब इन्हीं खूबसूरत लड़कियों में नाम शामिल हो गया है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री इशिता राज का। प्यार का पंचनामा फ़ेम अभिनेत्री इशिता राज ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें हार्दिक के ऊपर बहुत बड़ा क्रश है। इशिता राज के इस बड़े बयान के बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जाने लगा है। कुछ लोग अब हार्दिक पंड्या के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Hardik Pandya सबसे बेस्ट है – इशिता राज

बॉलीवुड अभिनेत्री इशिता राज ने फिल्म ज्ञान के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, ”वो एक शानदार ऑलराउंडर हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा से एक बेहतरीन अनुभव रहता है। मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूँ और वो मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं।” इशिता राज के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में अपनी पत्नी नताशा स्टोनविच के साथ अलग रहने का फैसला किया है।

बेहद ही शानदार है Hardik Pandya का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि ओडीआई में इन्होंने 86 मैचों में 34.01 की औसत से 1759 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 84 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 102 मैचों में 1523 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 86 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,4,4,6,6,6,4,4,4…UP T20 लीग में जमकर गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, महज इतनी कम गेंदों पर जड़ डाले 119 रन

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...