Ind vs Aus Melbourne Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने जा रहा है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 तारीख से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इस समय यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी।
मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार इसमें भारतीय टीम एक अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। खबरों की मानें तो भारत की प्लेइंग 11 में अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुन्दर को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
Melbourne Test में अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए भारत की प्लेइंग 11 से कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर जा सकता है। चूंकि रिपोर्ट्स के अनुसार चौथे टेस्ट मैच में भारत की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुन्दर खेलते दिखाई दे सकते हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार इस मैच की प्लेइंग 11 से शुभमन गिल, रविंद्र जड़ेजा और मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है।
गिल, सिराज और जड़ेजा की हो सकती है छुट्टी
बता दें कि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने अब तक केवल 60 रन बनाए हैं। इस वजह से उन्हें ड्राप कर उनके जगह अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा सिराज को दूसरे मैच में इंजरी हुई थी, जिस वजह से उन्हें आराम देकर उनके जगह प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया जा सकता है।
वहीं हर मैच में भारत एक अलग स्पिनर के साथ उतर रही है, जिसके चलते एक बार फिर जड़ेजा को बाहर कर वाशिंगटन सुन्दर को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर ऐसा होने के 100 फीसदी आसार हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुन्दर।
नोट : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले की आधिकारिक प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया गया है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा होने की संभावनाएं हैं।