Shah Rukh Khan: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते कुछ समय से काफी ज्यादा दंगे हो रहे हैं और इन दंगों में माइनॉरिटी को काफी मारा पीटा जा रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
इस वजह से हर कोई काफी ज्यादा नाखुश है और इन्हीं सब को लेकर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम, इमाम उमर अहमद इलियासी ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से माफी मांगने को कहा है।
इमाम उमर अहमद इल्यासी ने कही ये बात

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम, इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि केकेआर के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए एक बयान जारी करना चाहिए। साथ ही उन्हें मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को भी टीम से बाहर कर देना चाहिए।
एएनआई से बातचीत के दौरान इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, “क्या शाहरुख खान को बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की कोई जानकारी नहीं है? यह खेदजनक है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की जानकारी होने के बावजूद केकेआर ने आईपीएल नीलामी में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी का चयन किया। शाहरुख खान को देश से माफी मांगनी चाहिए… उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए एक बयान भी जारी करना चाहिए,”
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय संभावित टीम, सलमान आगा (कप्तान), बाबर, शाहीन, राउफ…
KKR ने आख़िरकार कर दिया रिलीज
बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने फाइनली मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम से बाहर कर दिया है। बोर्ड के कहने पर KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से बाहर किया है।
KKR की फ्रेंचाइजी ने पुष्टि कर दी है कि BCCI ने IPL के रेगुलेटर के तौर पर उसे आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीज़न से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया है। क्रिकबज के अनुसार यह रिलीज़ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर, उचित प्रक्रिया और सलाह-मशविरे के बाद किया गया है और अब नियमों के अनुसार कोलकाता एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ले सकता है।
The official statement from Kolkata Knight Riders on Mustafizur Rahman 👇 pic.twitter.com/z8Ny2Kuu1V
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 3, 2026
कुछ ऐसे हैं मुस्तफिजुर रहमान के आंकड़े
मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अब तक 315 टी20 मैचों की 313 पारियों में कुल 402 विकेट चटका रखे हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 10 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने इस बीच 21.09 की औसत और 17.0 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी 7.43 की रही है। रहमान ने 6 बार 4 विकेट हॉल जबकि 4 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है।
FAQs
मुस्तफिजुर रहमान ने अब कितने विकेट लिए हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4…. विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ठोके लगातार 5 छक्के, एक ओवर में ही जड़ दिए 34 रन