IPL 2025 अपने शबाब पर आ चुका है. कई टीमों इस मुकाबले में धाकड़ प्रदर्शन कर रही हैं तो कई टीमें इस मुकाबले में काफी पिछड़ी हुई नजर आ रहीं है. अब लगभग हर टीमों ने 4 मुकाबले खेल लिए हैं और पॉइंट्स टेबल भी अब लगभग साफ हो गया है. पॉइंट्स टेबल ने भी अब इशारा कर दिया है कि कौन टीम इस बाद आईपीएल ट्रॉफी के काफी करीब है. और कौन सी टीम के लिए इस बार आईपीएल जीतने सपना होने जा रहा है. आइए आपको समझाते हैं पॉइंट्स टेबल के हिसाब से कौन सी टीम कर रही क्वालीफाई.
ये दो टीम आसानी से करेंगी क्वालीफाई
अगर अभी हम पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो सबसे ऊपर दिल्ली की टीम आ रही है. दिल्ली की टीम इस सीजन काफी मजबूत है. टीम ने अभी तक एक भी मुकाबले गंवाए नहीं हैं. दिल्ली की टीम इस सीजन काफी मजबूत भी है. टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों यूनिट मजबूत है.
ऐसे में दिल्ली के लिए क्वालीफाई करने काफी आसान है. वहीं दूसरे नंबर पर है बेंगलुरु की टीम, बेंगलुरु की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है. पावर हिटर्स के साथ टीम में मजबूत गेंदबाजी भी हो रही है. ऐसे में बेंगलुरु के लिए क्वालीफाई करना कोई बड़ी दिक्कत की बात नहीं होगी.
चौथे की लड़ाई में दो टीमें
वहीं पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पंजाब की टीम है. पंजाब की टीम इस आईपीएल सीजन मजबूती के साथ उतरी है. टीम ने नए कप्तान के साथ काफी कुछ बदला है. टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विनिंग हो रही है. टीम तीन में से दो मुकाबले अपने नाम करने में सक्षम रही है.
पंजाब के लिए भी क्वालीफाई करना बेहद आसान माना जा रहा है. वहीं चौथे नंबर के लिए दो टीमें दावेदारी में दिख रही हैं. गुजरात और कोलकाता, दोनों ही टीम एक दूसरे के काफी करीब हैं ऐसे में क्वालीफाई करने की रेस में दोनों ही टीमें हैं. हालांकि अभी इस बात को करना की कौन टीम क्वालीफाई करेगी थोड़ी जल्दबाजी है. टीमों को अभी कई मुकाबले खेलने हैं. लेकिन तस्वीरों से धूल लगभग साफ होते दिख रही है.
ये भी पढ़ें: RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस का 1000 परसेंट जीतना हुआ कंफर्म, 2 लीजेंड्स खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में वापसी